Amma Odi Scheme: आंध्र प्रदेश सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे छात्रों के लिए की बड़ी घोषणा

Amma Odi Scheme आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने स्कूली छात्रों के लिए अम्मा ओडी योजना का विस्तार दिए जाने का फैसला किया है।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Thu, 27 Jun 2019 07:12 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2019 07:56 PM (IST)
Amma Odi Scheme: आंध्र प्रदेश सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे छात्रों के लिए की बड़ी घोषणा
Amma Odi Scheme: आंध्र प्रदेश सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे छात्रों के लिए की बड़ी घोषणा
अमरावती, एएनआइ। आंध्र प्रदेश की सरकार ने स्कूली छात्रों के लिए अम्मा ओडी योजना का विस्तार किए जाने का फैसला किया है। राज्य के सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने ऐलान किया कि बीपीएल कार्ड धारक जो महिलाएं अपने बच्चों को स्कूल भेजेंगी उन्हें सरकार की ओर से 15 हजार रुपये की प्रति वर्ष मदद दी जाएगी। वहीं, अब इस योजना में इंटरमीडिएट छात्रों को भी शामिल करने का ऐलान किया गया है।

सीएम ने आंध्र प्रदेश के शिक्षा क्षेत्र में बदलावों पर चर्चा करने के लिए बैठक आयोजित की थी। बैठक में निर्णय लिया गया कि शिक्षा में सुधार तभी होगा जब यह योजना उच्च शिक्षा के छात्रों के लिए भी लागू होगी।

बैठक में सीएम ने कहा कि शिक्षा का सुधार करते हुए स्कूलों और कॉलेजों की मरम्मत के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं और जल्द ही शिक्षा क्षेत्र में रिक्त कर्मचारियों के पदों को भी भरा जाना है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी