वायुसेना ने वर्तमान से कहा, 'जो किया तुमने अभिनंदन, वह सबके बस की बात नहीं'

भारतीय वायुसेना ने पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के कारनामे को ऐसा बताया जो हर किसी के वश की बात नहीं है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sun, 10 Mar 2019 07:14 PM (IST) Updated:Sun, 10 Mar 2019 07:47 PM (IST)
वायुसेना ने वर्तमान से कहा, 'जो किया तुमने अभिनंदन, वह सबके बस की बात नहीं'
वायुसेना ने वर्तमान से कहा, 'जो किया तुमने अभिनंदन, वह सबके बस की बात नहीं'

नई दिल्ली, प्रेट्र। कविता के जरिये अपने जवानों की प्रशंसा जारी रखते हुए भारतीय वायुसेना ने रविवार को विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को 'शिकारी का शिकार' करने वाला जांबाज बताया। वायुसेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर विपिन 'इलाहाबादी' की कविता 'सबके बस की बात नहीं' पोस्ट करते हुए पायलट के कारनामे को ऐसा बताया जो हर किसी के वश की बात नहीं है।

जो किया तुमने अभिनंदन,

वह सबके बस की बात नहीं।

आखेटक का किया आखेट,

यह सबके बस की बात नहीं..

..जननी, जन्मभूमि का गौरव हो तुम,

सर्वोच्च शिखर पर तुम्हें बिठाते हैं।

जो तुम कर पाए एक जीवन में,

वह सबके बस की बात नहीं।

गौरतलब है कि पुलवामा में 14 फरवरी को आत्मघाती आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। भारत ने जवाब में 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया। अगले दिन पाकिस्तानी वायुसेना ने पलटवार की कोशिश की।

विंग कमांडर अभिनंदन ने अपने मिग-21 लड़ाकू विमान से पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। इस दौरान अभिनंदन का विमान भी क्षतिग्रस्त हो गया था और वह गुलाम कश्मीर में जा गिरे थे।

पाकिस्तानी सेना ने अभिनंदन को पकड़ लिया था। हालांकि, उसे अभिनंदन को 56 घंटे के भीतर छोड़ना पड़ा था। वायुसेना ने उस दिन भी विपिन 'इलाहाबादी' की ही एक और कविता पोस्ट की थी, जिसका शीर्षक था- 'हद सरहद की।' 

chat bot
आपका साथी