लोस अध्यक्ष की सांसदों से बात नहीं करने की सलाह पर सदस्यों ने मेज थपथपाई, पढ़ें पूरी खबर

तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने अध्यक्ष से कड़ाई से पेश आने को कहा।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Wed, 10 Jul 2019 09:42 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2019 09:42 PM (IST)
लोस अध्यक्ष की सांसदों से बात नहीं करने की सलाह पर सदस्यों ने मेज थपथपाई, पढ़ें पूरी खबर
लोस अध्यक्ष की सांसदों से बात नहीं करने की सलाह पर सदस्यों ने मेज थपथपाई, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली, प्रेट्र। बुधवार को एक बार फिर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों को चल रही कार्रवाई के दौरान बात नहीं करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि अगर सदस्य बात करना चाहते हैं तो दो कदम की दूरी पर गैलरी है, वहां जाकर बात कर सकते हैं।

सदन की कार्रवाई के दौरान सांसदों के बात करने के मुद्दे पर बुधवार को स्पीकर कुछ नाराज दिखे। उन्होंने कहा, 'मैं लंबे समय से देख रहा हूं कि कुछ सदस्य चाहे वह बैठे हों या फिर खड़े, आपस में बात करते रहते हैं। अगर आप इस तरह से सदन चलाना चाहते हैं तो मैं तैयार हूं, लेकिन क्या यह ठीक होगा। इन चीजों को स्वीकार नहीं किया जा सकता। मैं सदन में बैठे किसी व्यक्ति को बात करने की अनुमति नहीं दे सकता। गैलरी दो कदम की दूरी पर है। अगर आप बात करना चाहते हैं तो गैलरी में चले जाइए।'

अध्यक्ष के इतना कहने के बाद सदस्यों ने मेज थपथपाकर इसका स्वागत किया। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने अध्यक्ष से कड़ाई से पेश आने को कहा। उन्होंने कहा कि माननीय सदस्यों की यह आदत लंबे समय से चली आ रही है और यह आसानी से नहीं बदलेगी। आपको उन्हें लगातार टोकना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी