लुटियंस दिल्ली में 36 फ्लैट तैयार, नए सांसदों को जल्द ही आवंटित होंगे ये डुपलेक्स

इन 36 फ्लैटों को स्वीकृत लागत 92 करोड़ के मुकाबले 80 करोड़ रुपये में तैयार किया गया है। इनका निर्माण कार्य अक्टूबर 2017 में शुरू हुआ था।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Sun, 09 Jun 2019 08:37 PM (IST) Updated:Sun, 09 Jun 2019 08:36 PM (IST)
लुटियंस दिल्ली में 36 फ्लैट तैयार, नए सांसदों को जल्द ही आवंटित होंगे ये डुपलेक्स
लुटियंस दिल्ली में 36 फ्लैट तैयार, नए सांसदों को जल्द ही आवंटित होंगे ये डुपलेक्स

नई दिल्ली, प्रेट्र। लुटियंस दिल्ली के नॉर्थ एवन्यू में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 36 डुपलेक्स फ्लैट तैयार हो चुके हैं। चार बेडरूम, मॉड्यूलर किचन, ऑफिस एरिया, लिफ्ट आदि की सुविधा वाले इन फ्लैटों का आवंटन नए सांसदों को किया जाएगा।

केंद्र सरकार की प्रमुख एजेंसी केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडबल्यूडी) ने इनका निर्माण कराया है। इनसे राष्ट्रपति भवन की झलक दिखाई देती है। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी नवनिर्मित फ्लैटों को इस माह के अंत तक लोकसभा सचिवालय को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कम ऊंचाई वाले इन भवनों में सोलर पैनल, एलईडी लाइट, दो कारों के लिए भूमिगत पार्किग व अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

अधिकारी ने कहा, 'इन 36 फ्लैटों को स्वीकृत लागत 92 करोड़ के मुकाबले 80 करोड़ रुपये में तैयार किया गया है। इनका निर्माण कार्य अक्टूबर 2017 में शुरू हुआ था।' उन्होंने कहा कि सीपीडबल्यूडी ने इन फ्लैटों का निर्माण दशकों पहले सांसदों के लिए बनाए गए भवनों को तोड़कर किया है। नॉर्थ व साउथ एवन्यू के पुराने फ्लैटों को चरणबद्ध तरीके से तोड़कर उनकी जगह पर नए फ्लैट बनाए जाने हैं।

इस बार लोकसभा में 300 सदस्य ऐसे हैं, जो पहली बार निर्वाचित हुए हैं। इनमें क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने गौतम गंभीर, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, स्मृति ईरानी, सूफी गायक हंसराज हंस आदि शामिल हैं। फिलहाल, सरकार ने 350 सांसदों के लिए स्थायी आवास आवंटित होने तक उनके रहने की अस्थाई व्यवस्था की है। पहले नवनिर्वाचित सांसदों को पांच सितारा होटलों में ठहराया जाता था, लेकिन खर्च कम करने की कवायद के तहत इस परिपाटी को बंद कर दिया गया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी