म्यांमार की नेता आंग सान सू की के आवास पर पेट्रोल बम से हमला

जब आंग सान सू यांगून स्थित अपने आवास लेटसाइड के परिसर से बाहर थी तो उसी दौरान उनके घर पर पेट्रोल बम फेंका गया।

By Srishti VermaEdited By: Publish:Thu, 01 Feb 2018 12:00 PM (IST) Updated:Thu, 01 Feb 2018 12:48 PM (IST)
म्यांमार की नेता आंग सान सू की के आवास पर पेट्रोल बम से हमला
म्यांमार की नेता आंग सान सू की के आवास पर पेट्रोल बम से हमला

यांगून (एएफपी)। म्यांमार की नेता आंग सान सू की के आवास के बाहर पेट्रोल बम फेंक कर हमला किया गया। म्यांमार सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि जब आंग सान सू यांगून स्थित अपने आवास लेकसाइड के परिसर से बाहर थी तो उसी दौरान उनके घर पर पेट्रोल बम फेंका गया।

सरकारी प्रवक्ता जॉ हैते ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा, यह एक पेट्रोल बम था। हालांकि म्यांमार के लोकतांत्रिक नेता पर हुए हमले के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

आसियान समिट के लिए आईं थीं भारत दौरे पर

बता दें कि इससे पहले इसी महीने नई दिल्ली में होने वाले आसियान समिट में हिस्सा लेने के लिए सू की भारत दौरे पर आईं थीं। इस दौरान वे देश के गणतंत्र दिवस के समारोह में भी शामिल हुईं थीं। आसियान समिट की 25वीं वर्षगांठ जो पीएम मोदी के मेजबानी में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था।

यह भी पढ़ें : ब्रिटिश मंत्री ने संसद में लेट पहुंचने पर सौंपा इस्तीफा, PM थेरेसा मे ने दिया ये जवाब

chat bot
आपका साथी