राहुल गांधी बोले- मैंने और मेरी बहन ने पूरी तरह से माफ कर दिया पिता के हत्‍यारों को

राहुल से पूछा गया था कि क्‍या उन्‍होंने और उनकी बहन ने पिता राजीव के हत्यारों को माफ कर दिया है।

By Pratibha KumariEdited By: Publish:Sun, 11 Mar 2018 12:08 PM (IST) Updated:Mon, 12 Mar 2018 12:52 PM (IST)
राहुल गांधी बोले- मैंने और मेरी बहन ने पूरी तरह से माफ कर दिया पिता के हत्‍यारों को
राहुल गांधी बोले- मैंने और मेरी बहन ने पूरी तरह से माफ कर दिया पिता के हत्‍यारों को

सिंगापुर, पीटीआई। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि वह और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने अपने पिता राजीव गांधी के हत्यारों को 'पूरी तरह माफ' कर दिया है। उन्‍होंने यह बात सिंगापुर में आईआईएम के पूर्व छात्रों से चर्चा के दौरान कही। राहुल से पूछा गया था कि क्‍या उन्‍होंने और उनकी बहन ने पिता राजीव के हत्यारों को माफ कर दिया है। इस पर राहुल ने कहा, 'हम बेहद नाराज और आहत थे। कई सालों तक हम काफी गुस्‍से रहे। मगर किसी तरह हमने वास्‍तव में उन्‍हें पूरी तरह माफ कर दिया।'

राहुल ने कहा कि जब आपको ये एहसास होता है कि इस तरह की घटनाएं होती हैं तो इसके पीछे विचारों, शक्तियों, भ्रांतियों का टकराव होता है, तब आप पकड़े जाते हो।

उन्होंने कहा, 'मुझे याद है कि जब मैंने प्रभाकरण को टीवी पर मुर्दा देखा तो मुझे दो चीजों का अहसास हुआ। पहला यह कि वे इस शख्स को इस तरह क्यों अपमानित कर रहे हैं और दूसरा ये कि मुझे उसके और उसके बच्चों के लिए वाकई बुरा महसूस हो रहा था। मेरे साथ ऐसा इसलिए हुआ क्‍योंकि मैं उस चीज के दूसरे पहलू को गहराई से समझता था।'

गौरतलब है कि 21 मई 1991 को तमिलनाडु में एक चुनावी रैली के दौरान प्रभाकरण के नेतृत्‍व में लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) की एक महिला आत्मघाती हमलावर ने राजीव गांधी की हत्या कर दी थी।

आईआईएम के पूर्व छात्रों से बातचीत में राहुल ने यह तक कहा कि राजीव गांधी और उनकी दादी इंदिरा गांधी की हत्या इसलिए हुई कि वे राजनीति में थे और बदलाव लाना चाहते थे। राहुल ने कहा कि उनके परिवार को इस बात की पहले से आशंका थी।

उन्‍होंने कहा, 'हमें पता था कि मेरे पिता मरने जा रहे हैं। हमें पता था कि मेरी दादी मरने जा रही हैं। राजनीति में जब आप बुरी ताकतों से लड़ते हैं और किसी अच्छी चीज के लिए खड़े होते हैं तो यह बिल्‍कुल साफ है कि आपको मरना ही होगा।'

chat bot
आपका साथी