सुपर ट्यूजडे के पहले डेमोक्रेटिक उम्‍मीदवार बटीगीग ने नाम लिया वापस, बिडेन की बढ़ी उम्मीद

युवा नेता बटीगीग ने आयोवा के प्राइमरी चुनाव में दिग्गजों को मात दी थी लेकिन डेमोक्रेटिक उम्‍मीदवारी से अपना नाम हटा लिया है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Mon, 02 Mar 2020 03:48 PM (IST) Updated:Mon, 02 Mar 2020 03:48 PM (IST)
सुपर ट्यूजडे के पहले डेमोक्रेटिक उम्‍मीदवार बटीगीग ने नाम लिया वापस, बिडेन की बढ़ी उम्मीद
सुपर ट्यूजडे के पहले डेमोक्रेटिक उम्‍मीदवार बटीगीग ने नाम लिया वापस, बिडेन की बढ़ी उम्मीद

वाशिंगटन, एएफपी। इंडियाना के साउथ बेंड शहर के पूर्व मेयर और युवा नेता पीट बटीगीग अमेरिका की विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी में चल रही राष्ट्रपति उम्मीदवारी की होड़ से हट गए हैं। 'सुपर ट्यूजडे' के मात्र 48 घंटे पहले सोमवार को उन्‍होंने यह ऐलान किया। उनका यह फैसला हैरान करने वाला है क्योंकि वह आयोवा के प्राइमरी चुनाव में विजेता बनकर उभरे थे। उनके हटने से पूर्व उप राष्ट्रपति जो बिडेन को फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है। डेमोक्रेटिक पार्टी में अब छह दावेदार रह गए हैं। बता दें कि बटीगीग ने सार्वजनिक तौर पर खुद को समलैंगिक बताया है।

सैंडर्स को दी थी मात

आयोवा के प्राइमरी चुनाव में बटीगीग ने 77 वर्षीय बिडेन और 79 साल के बर्नी सैंडर्स जैसे दिग्गज नेताओं को मात दी थी। लेकिन वह अन्य राज्यों के प्राइमरी चुनाव में सैंडर्स से थोड़ा पिछड़ गए थे। शनिवार को साउथ कैरोलिना प्राइमरी में वह तीसरे स्थान पर रहे थे। साउथ कैरोलिना में जीत के साथ बिडेन ने वापसी की है। 38 वर्षीय बटीगीग ने सोमवार को अपने समर्थकों के बीच राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने का एलान कर दिया।

आज 14 राज्यों में प्राइमरी चुनाव

डेमोक्रेटिक पार्टी में मंगलवार को कैलिफोर्निया समेत 14 राज्यों में प्राइमरी चुनाव कराए जाएंगे। पार्टी के इन आंतरिक चुनावों में विजेता बनने वाले व्यक्ति को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जाएगा। इस साल तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में वह डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती देगा।

साउथ कैरोलिना में जीत के बाद कहा 'हममें है दम'

उल्‍लेखनीय है कि अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन को डेमोक्रेटिक उम्‍मीदवार के तौर पर साउथ कैरोलिना में प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल हुई। इसके बाद बिडेन ने पूरे आत्‍मविश्‍वास के साथ अपने समर्थकों को संबोधित कर कहा, 'हममें अभी काफी दम है।' मंगलवार यानि सुपर ट्यूजडे को बिडेन व अन्य उम्मीदवारों की परीक्षा है। दरअसल, इस दिन 14 प्रांतों में प्राइमरी चुनाव होना है। इसके पहले दूसरे चुनावों पर नजर डालें तो बिडेन न्यू हैंपशायर में पांचवें, आयोवा में चौथे और नेवादा में दूसरे स्थान पर रहे।

chat bot
आपका साथी