Saurav Ghoshal Retirement: सौरव घोषाल ने 22 साल के करियर पर लगाया विराम, सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल पोस्‍ट

22 साल भारत का स्‍क्‍वाश में प्रतिनिधित्‍व करने वाले सौरव घोषाल ने पेशेवर सर्किट से संन्‍यास की घोषणा कर दी है। घोषाल ने इंचियोन और हांगझू एशियाई खेलों की टीम स्पर्धाओं में दो स्वर्ण पदक जीतने के अलावा राष्ट्रमंडल खेलों में तीन पदक जीते हैं। उन्होंने ग्लासगो में 2022 विश्व युगल चैंपियनशिप में मिक्स्ड डबल्स वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam Publish:Tue, 23 Apr 2024 08:13 AM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2024 08:13 AM (IST)
Saurav Ghoshal Retirement: सौरव घोषाल ने 22 साल के करियर पर लगाया विराम, सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल पोस्‍ट
सौरव घोषाल ने पेशेवर सर्किट से की संन्‍यास की घोषणा

HighLights

  • सौरव घोषाल ने पेशेवर सर्किट से संन्‍यास की घोषणा की
  • सौरव घोषाल ने 22 साल के करियर पर लगाया विराम
  • सौरव घोषाल ने एशियन गेम्‍स व कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में कई मेडल जीते

प्रेट्र, नई दिल्ली। भारत के सबसे बेहतरीन स्क्वाश खिलाड़‍ियों में शामिल सौरव घोषाल ने सोमवार को पेशेवर सर्किट से संन्यास लेने की घोषणा की, लेकिन वह अगले कुछ समय तक बहु-खेल स्पर्धाओं वाले आयोजन में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे।

पेशेवर सर्किट में 22 वर्ष खेलने वाले घोषाल ने इंचियोन और हांगझू एशियाई खेलों की टीम स्पर्धाओं में दो स्वर्ण पदक जीतने के अलावा राष्ट्रमंडल खेलों में तीन पदक जीते हैं। उन्होंने ग्लासगो में 2022 विश्व युगल चैंपियनशिप में मिक्स्ड डबल्स वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।

घोषाल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''मैंने 22 वर्ष पहले 'पीएसए विश्व टूर' पर अपनी यात्रा शुरू की थी। उस समय मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं इतने लंबे समय तक पेशेवर स्क्वाश खेलूंगा। जब मैंने विश्वभर में यात्रा की और कुछ बड़े मंचों पर खेलते हुए मैंने सोचा कि यह कभी खत्म नहीं होगा।''

View this post on Instagram

A post shared by Saurav Ghosal (@sauravghosal)

37 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ''लेकिन हर चीज का एक अंत होता है। यह संदेश लिखते समय मैं भावनाओं से अभिभूत हूं। यह खेल इतने वर्षों से मेरा जुनून, मेरी आजीविका और मेरी पहचान रहा है। मैं पीएसए से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं।''

यह भी पढ़ें: 2028 ओलिंपिक के लिए स्क्वैश को किया गया शॉर्टलिस्ट, CWG 2022 में मेंस सिंगल्स में पहली बार आया था मेडल

यह भी पढ़ें: स्क्वैश में भारतीय टीम ने रचा इतिहास, गोल्ड मेडल पर जमाया कब्जा, पाकिस्तान को चटाई धूल

chat bot
आपका साथी