भारतीय दल खुद खरीदेगा अतिरिक्त कुर्सियां व टीवी सेट

भारतीय ओलंपिक दल के प्रमुख राकेश गुप्ता ने अब भारतीय दूतावास के जरिये कुर्सी व टीवी सेट खरीदने का फैसला किया है।

By ShivamEdited By: Publish:Wed, 03 Aug 2016 09:34 PM (IST) Updated:Wed, 03 Aug 2016 09:40 PM (IST)
भारतीय दल खुद खरीदेगा अतिरिक्त कुर्सियां व टीवी सेट

रियो डी जेनेरियो, प्रेट्र। ओलंपिक खेलों की आयोजन समिति के अतिरिक्त कुर्सियां और टीवी सेट मुहैया कराने में असमर्थता जताने के बाद भारतीय ओलंपिक दल के प्रमुख राकेश गुप्ता ने अब भारतीय दूतावास के जरिये इन्हें खरीदने का फैसला किया है।

गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'हॉकी टीम ने अतिरिक्त कुर्सियां और टीवी सेट मुहैया कराने का आग्रह किया था। मैंने आयोजन समिति से इस बारे में बात की और उन्हें पत्र भी लिखा। पर उन्होंने कहा कि सभी राष्ट्रीय खेल संघों (एनओसी) को एक जैसी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं।'

इस बीच भारतीय दल प्रमुख ने हॉकी टीम को अपने कार्यालय का टीवी सेट और फर्नीचर उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा, 'अब हमने प्रत्येक तल पर एक टीवी सेट रखने का फैसला किया है। इसके अलावा हम अतिरिक्त कुर्सियां भी भी रख रहे हैं। अगले कुछ दिनों में अपार्टमेंट में ये टीवी सेट और कुर्सियां लगा दी जाएंगी। हम जितना संभव हो खिलाडि़यों के लिए चीजों को सहज बनाने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि वे देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनकी सभी मांगों को स्वीकार कर लिया गया है और हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं इन्हें पूरा किया जाए।'

रियो ओलंपिक के विशेष पेज के लिए यहां क्लिक करें

ली निंग होगा भारत का किट पार्टनर

नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आइओसी) ने बुधवार को चीन की ली निंग कंपनी को आधिकारिक रूप से रियो के लिए अपना किट पार्टनर घोषित किया। रियो में भाग लेने गए भारतीय खिलाड़ी और अधिकारी रियो में ली निंग की किट पहने नजर आएंगे। ली निंग ने भारतीयों के लिए 15000 पोशाकें बनाई हैं। इसमें 200 एथलीटों और अधिकारियों के ट्रैवल किट, शूज और ट्रॉली बैग शामिल हैं। आइओए के महासचिव राजीव मेहता ने कहा, 'मैं ली निंग का अपने किट पार्टनर के रूप में स्वागत करता हूं। आप ने हमारे एथलीटों के लिए उत्तम क्वालिटी की किट मुहैया करवा कर बहुत अच्छा काम किया है।'

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी