वराह शिकारियों के फंदे में करंट से युवक की मौत

सुंदरगढ़ जिले के बालीशंकरा ब्लाक अतर्गत वनडेगा पुलिस चौकी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 11:12 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 11:12 PM (IST)
वराह शिकारियों के फंदे में करंट से युवक की मौत
वराह शिकारियों के फंदे में करंट से युवक की मौत

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले के बालीशंकरा ब्लाक अतर्गत वनडेगा पुलिस चौकी क्षेत्र के दियापाथर गांव के पास वराह (सूअर) का शिकार करने वालों के बिजली करंट युक्त फंदे में फंसकर युवक की मौत हो गई। इस मामले में तीन ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया है।

दियापाथर गांव के कुछ लोगों ने धान के खेत में आने वाले वराह का शिकार करने के लिए जंगल से उतरने वाले रास्ते में फंदा बनाकर रख दिया था और उसमें बिजली का कनेक्शन जोड़ दिया था। रविवार की सुबह करीब चार बजे गांव 25 वर्षीय अजीत लकड़ा शौच के लिए उस ओर चला गया। अंधेरा होने से नाले में उतरने के दौरान उसे फंदे का पता नहीं चला और उसके संपर्क आकर करंट की चपेट आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर तलसरा पुलिस वहां पहुंची और लाश जब्त कर मामले की छानबीन शुरू की। मामले में दियापाथर गांव के सियान लकड़ा, आइ तियू, एवं इलशन लकड़ा को गिरफ्तार किया गया है। धान के खेत को वराह से बचाने के साथ मांस के लालच में भी ग्रामीण फंदा डालकर उसमें करंट प्रवाहित कर उनका शिकार कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी