जंगली हाथियों ने ग्रामीण को कुचलकर मार डाला

बिसरा फॉरेस्ट रेंज अंतर्गत बिसरा ब्लाक के जराईकेला पंचायत के अधीन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Jul 2018 06:14 PM (IST) Updated:Tue, 03 Jul 2018 06:14 PM (IST)
जंगली हाथियों ने ग्रामीण को कुचलकर मार डाला
जंगली हाथियों ने ग्रामीण को कुचलकर मार डाला

संवाद सूत्र, बंडामुंडा: बिसरा फॉरेस्ट रेंज अंतर्गत बिसरा ब्लाक के जराईकेला पंचायत के अधीन बूढ़ीकानि गांव मे सोमवार की रात करीब आठ बजे तीन जंगली हाथियों ने इस गांव के 44 वर्षीय उमेश मुंडा को कुचलकर मार डाला। उमेश कप¨सगा बाजार से सब्जी खरीदकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान हाथियों ने उन्हें सूढ़ में पकड़ कर पटकर दिया फिर कुचल कर मार डाला। इसकी सूचना मिलने के बाद बिसरा पुलिस व बिसरा वन विभाग के अधिकारियों ने वहां पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह दस बजे तक मृतक की लाश के साथ मुआवजा की मांग पर आंदोलन किया गया। ग्रामीणों की मांगों में वन विभाग के कर्मचारियों का अस्थाई कैंप जरइकेला में लगाने तथा हाथी भगाने के लिए पटाखा प्रदान करने की मांग शामिल थे। जिसके बाद वन विभाग की ओर से मृतक के अंतिम संस्कार के लिए 15 हजार रुपये, हरीशचंद्र योजना में दो हजार रुपये तथा रेडक्रास से पांच हजार रुपये की सहायता प्रदान की गई। वहीं सरकारी नियम के अनुसार अन्य मुआवजा का भरोसा मिलने से ग्रामीण शांत हुए। जिसके बाद बिसरा पुलिस ने मृतक का शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

chat bot
आपका साथी