10 लाख की रिश्वत लेती विजिलेंस इंस्पेक्टर मानसी जेना गिरफ्तार

रिश्वतखोरी में फंसी विजिलेंस इंस्पेक्टर मानसी जेना (संधोधित)

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 May 2022 08:21 PM (IST) Updated:Fri, 13 May 2022 08:21 PM (IST)
10 लाख की रिश्वत लेती विजिलेंस इंस्पेक्टर मानसी जेना गिरफ्तार
10 लाख की रिश्वत लेती विजिलेंस इंस्पेक्टर मानसी जेना गिरफ्तार

10 लाख की रिश्वत लेती विजिलेंस इंस्पेक्टर मानसी जेना गिरफ्तार

तस्वीर भी है। -------------------------

केस को रफादफा करने के मामले में मांगी गई थी 10 लाख की रिश्वत

संवाद सूत्र, संबलपुर : संबलपुर विजिलेंस मंडल की महिला विजिलेंस इंस्पेक्टर मानसी जेना खुद रिश्वतखोरी लेते शुक्रवार को गिरफ्तार हो गईं हैं। वहीं रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ी गई महिला विजिलेंस इंस्पेक्टर को संबलपुर विजिलेंस की आंतरिक प्रकोष्ठ की टीम ने एक बिचौलिए मुकेश साहू के जरिये 10 लाख रुपये की रिश्वत वसूलते रंगेहाथ पकड़ा। बरगढ़ जिला के एक सरकारी अधिकारी के खिलाफ दर्ज विजिलेंस के एक मामले को रफादफा करने के लिए 10 लाख रुपये की रिश्वत वसूली जा रही थी। घटना के बाद विजिलेंस की अलग-अलग टीम इंस्पेक्टर मानसी के सुंदरगढ़, भुवनेश्वर और संबलपुर के मोतीझरण स्थित सरकारी आवास समेत बिचौलिए मुकेश के बरगढ़ जिला के अताबिरा थाना अंतर्गत लस्तला गांव स्थित आवास पर तलाशी शुरू की गई। बताया जा रहा है कि बिचौलिए मुकेश की ऊपरी पहुंच है। उसका एक मंत्री समेत कई प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अति घनिष्ठता भी है। विजिलेंस की ओर से बताया गया है कि विजिलेंस इंस्पेक्टर मानसी जेना के निर्देश पर बिचौलिए मुकेश साहू संबद्ध सरकारी अधिकारी से उसका मामला रफादफा करने के लिए 10 लाख की रिश्वत वसूल रहा था तभी गवाहों की उपस्थिति में उसे रंगेहाथों पकड़ने समेत रिश्वत का 10 लाख रुपया उसके पास से बरामद किया गया। बताया गया है कि विजिलेंस मामले में फंसे सरकारी अधिकारी के मामले की जांच विजिलेंस इंस्पेक्टर मानसी जेना कर रही थी।

chat bot
आपका साथी