सत्ताइस जुलाई तक ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित

बिलासपुर रेल मंडल के कोतरलिया एवं जामगांव स्टेशनों के यार्ड का आधुनिकीक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Jul 2018 09:53 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jul 2018 09:53 PM (IST)
सत्ताइस जुलाई तक ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित
सत्ताइस जुलाई तक ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित

संसू, बेलपहाड़ : बिलासपुर रेल मंडल के कोतरलिया एवं जामगांव स्टेशनों के यार्ड का आधुनिकीकरण एवं तीसरी रेल लाइन परियोजना को यार्ड से जोड़ने का कार्य 18 से 27 जुलाई तक किया जायेगा। इसके मद्देनजर 27 जुलाई तक गाड़ी संख्या 58117/58118 झारसुगुडा-गोंदिया-झारसुगुडा पैसेंजर, झारसुगुडा-बिलासपुर -झारसुगुडा के बीच रद रहेगी। इस अवधि में इस गाडी का परिचालन बिलासपुर-गोंदिया-बिलासपुर के बीच निर्धारित समयानुसार होगा। इसके अलावा गाडी संख्या 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर, झारसुगुडा-बिलासपुर -झारसुगुडा के मध्य रद रहेगी। उपरोक्त अवधि में इस गाडी का परिचालन टाटानगर-झारसुगडा-टाटानगर के बीच निर्धारित समयानुसार की जाएगी। इसी तरह गाडी संख्या 58111/58112 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर पैसेंजर, झारसुगुडा-इतवारी -झारसुगुडा के बीच रद रहेगी। उपरोक्त अवधि में इस गाडी का परिचालन टाटानगर-झारसुगडा-टाटानगर के मध्य निर्धारित समयानुसार किया जाएगा।

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए इस दौरान गाड़ी संख्या 12834 हावडा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को झारसुगुडा एवं रायगढ के बीच पैसेंजर बनाकर चलाया जाएगा। इसीप्रकार गाडी संख्या 13287 दुर्ग-राजेंन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस चाम्पा एवं झारसुगुडा के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी।

chat bot
आपका साथी