सरफुद्दीन अहमद प्रीमियर लीग क्रिकेट का आगाज

संवाद सूत्र, राजगांगपुर: राजगांगपुर एथलेटिक एसोसिएशन की ओर से महीने भर चलने वाले सरफुद्दी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Oct 2018 11:21 PM (IST) Updated:Mon, 01 Oct 2018 11:21 PM (IST)
सरफुद्दीन अहमद प्रीमियर लीग क्रिकेट का आगाज
सरफुद्दीन अहमद प्रीमियर लीग क्रिकेट का आगाज

संवाद सूत्र, राजगांगपुर: राजगांगपुर एथलेटिक एसोसिएशन की ओर से महीने भर चलने वाले सरफुद्दीन अहमद प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन उत्कल सम्मेलनी के अध्यक्ष पीएन सामल व अशोक दास ने किया। रविवार को पहला मैच आइटी कॉलोनी व रियल फाइटर के बीच खेला गया। जिसमें आइटी कालोनी ने जीत दर्ज की।

पहले बल्लेबाजी करते हुए आइटी कॉलोनी ने निर्धारित 30 ओवर में 188 रन बनाए, जिसके जवाब में रियल फाइटर 10 ओवर में 25 रन पर ही सिमट गई। प्रतियोगिता में राजगांगपुर, राउरकेला, सुंदरगढ, बीरमित्रपुर, सिमडेगा, खतकुलबहाल, बंडामुंडा, बड़गांव व राजगांगपुर के आसपास की 20 टीम हिस्सा ले रही हैं। प्रत्येक टीम अपने 9 लीग मैच खेलेगी। टूर्नामेंट में कुल 97 मैच खेले जाएंगे। हर मैच 30 ओवर का होगा। हर मैच में मैन ऑफ द मैच का इनाम दिया जाएगा। प्रतियोगिता के विजेता को पंद्रह हजार नकद और उपविजेता को दस हजार नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

एसोसिएशन के महासचिव राजा दास ने बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य प्रतिभा तलाश कर अंडर16, अंडर 20 और ओडिशा रणजी टीम में भेजना है। इससे पहले भी राजगांगपुर से खिलाड़ियों का चयन ओडिशा रणजी टीम में भेजा जा चुका है। प्रतियोगिता के आयोजन में राजा दास, मनोज साहु, अनिल अग्रवाल, किशोर कोइरी, गौतम महाराना, सोहेब आलम आदि सक्रिय हैं।

chat bot
आपका साथी