अवैध रेल बस्तियों का डाटा खंगाल रही पुलिस

रेलवे की बस्तियों में क्या चल रहा है और वहां किन-किन लोगों का बसेरा है इसकी पूरी जानकारी जुटाने में राउरकेला पुलिस लगी है। इसके लिए रेलवे के अधिकारियों से पुलिस संपर्क में है और एक-एक डाटा खंगाला जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Sep 2018 11:52 PM (IST) Updated:Thu, 27 Sep 2018 11:52 PM (IST)
अवैध रेल बस्तियों का डाटा खंगाल रही पुलिस
अवैध रेल बस्तियों का डाटा खंगाल रही पुलिस

संवाद सूत्र, बंडामुंडा : रेलवे की बस्तियों में क्या चल रहा है और वहां किन-किन लोगों का बसेरा है इसकी पूरी जानकारी जुटाने में राउरकेला पुलिस लगी है। इसके लिए रेलवे के अधिकारियों से पुलिस संपर्क में है और एक-एक डाटा खंगाला जा रहा है। राउरकेला पुलिस ने रेलवे के अधिकारियों से राउरकेला व बंडामुंडा के रेल इलाकों में बसी बस्तियों का आंकड़ा मांगा है। इसके अलावा बस्तियों में किस तरह के लोग रह रहे हैं उनसे संबंधित जानकारी भी मांगी गयी है। यह जानकारी ऐसे समय जुटायी जा रही है जब रेलवे इलाके में बसी मधुसूदनपल्ली बस्ती जोरदार विस्फोट से दो लोगों की मौत हो गई और चालीस मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इस वारदात के कई मायने पुलिस निकाल रही है। विस्फोट ने पुलिस की आंखें खोल दी है क्योंकि यहां पर लंबे समय से विस्फोटक जमा कर रखा गया था। इस तरह की और क्या साजिश रेल इलाके में बसी बस्तियों में चल रही हैं और निगरानी के साथ भविष्य में इस पर कैसे रोक लगाई जाए। इसके लिए यह सारी प्रक्रिया की जा रही है।

रेल इलाके में असामाजिक तत्वों के कारण बदनाम हो रहीं बस्तियां

राउरकेला व बंडामुंडा के रेलवे क्षेत्रों में एक बड़ी आबादी रहती है। ज्यादातर लोग मजदूर या फिर छोटे-मोटे व्यवसायी हैं। अपराधियों व असामाजिक तत्वों की नजर इन बस्तियों पर हमेशा से ही रही है। आर्थिक रूप से कमजोर व सरल लोगों की आड़ लेकर यहां वे भी अपना बसेरा बनाकर अपनी रोटी सेंकने की फिराक में रहते हैं। समय-समय पर इस तरह की वारदातें सामने आती रही हैं। मधुसूदनपल्ली की तेलगुपाड़ा बस्ती में विस्फोट के बाद से पुलिस सतर्कता बरत रही है। यहां पर निगरानी का तंत्र विकसित करने पर तेजी से काम किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी