सफलता को दृढ़ इच्छा शक्ति जरूरी: पटनायक

स्थानीय सरस्वती विद्यामंदिर का वाषिर्कोत्सव सोल्लास मनाया गया। स्कूल परिसर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 11:30 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 11:30 PM (IST)
सफलता को दृढ़ इच्छा शक्ति जरूरी: पटनायक
सफलता को दृढ़ इच्छा शक्ति जरूरी: पटनायक

संवाद सूत्र, राजगांगपुर: स्थानीय सरस्वती विद्यामंदिर का वाषिर्कोत्सव सोल्लास मनाया गया। स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में समाज के ज्वलंत तथा अन्य मार्मिक मुद्दों पर आधारित नृत्य नाटिका आकर्षण का केंद्र रहा। इन कार्यक्रमों का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में अभिभावक भी पहुंचे थे।

इस समारोह के मुख्य अतिथि सुंदरगढ़ जिला उपशिक्षा अधिकारी राजश्री पटनायक ने कहा कि सफलता के लिये कोई शार्ट कट नहीं है। निष्ठा, लगन व मेहनत से काम करने से सफलता अवश्य मिलती है। लेकिन सफलता के लिये दृढ़ इच्छाशक्ति व सकारात्मक ²ष्टिकोण भी जरूरी है। सम्मानित अतिथि ब्लाक शिक्षा अधिकारी सरिता सरोनिया ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में स्कूली छात्र-छात्राओं को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिये, इससे उनकी अंतनिहिर्त प्रतिभा का विकास होता है। इसके समेत उन्होंने छात्र-छात्राओं से सुनागरिक बनकर एक समृद्ध व श्रेष्ठ भारत के निर्माण में भागीदार बनने का आह्वान किया। शिक्षिका प्रीतिलता राउत ने अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत संगीत के बाद प्राचार्य अभय कुमार षड़ंगी ने अतिथियों का परिचय प्रदान किया। अंत में वंदे मातरम के गायन के साथ समारोह का समापन किया गया।

chat bot
आपका साथी