सरस्वती शीशु विद्या मंदिर में धूमधाम से मना रक्षाबंधन पर्व

स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय में गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Aug 2022 04:03 AM (IST) Updated:Fri, 12 Aug 2022 04:03 AM (IST)
सरस्वती शीशु विद्या मंदिर में धूमधाम से मना रक्षाबंधन पर्व
सरस्वती शीशु विद्या मंदिर में धूमधाम से मना रक्षाबंधन पर्व

सरस्वती शीशु विद्या मंदिर में धूमधाम से मना रक्षाबंधन पर्व

संसू, राजगांगपुर : स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय में गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शंकर सिंह एवं रमेश चंद्र पाणिग्रही ने उपस्थित रहकर बच्चों को आशीर्वाद दिया। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने अपनी-अपनी कक्षा के सहपाठी छात्रों को चंदन, अक्षत, रोली का तिलक लगाकर उनकी कलाई में वैदिक मंत्रों के साथ रक्षासूत्र बांध कर उनके लिए मंगलकामना की। मुख्य अतिथि शंकर ने बच्चों को रक्षा बंधन के महत्व को बताया। कहा कि भारतीय परंपरा का यह एक ऐसा पर्व है जो केवल भाई-बहन के स्नेह के साथ-साथ हर सामाजिक संबंध को मजबूत करता है। यह पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है। बहनें जहां भाइयों की मंगलकामना करती है। वहीं, भाई बहन की रक्षा का संकल्प लेते हैं। इस कार्यक्रम में उपेंद्र प्रधान, राजेंद्र पुरोहित, बसंत टोप्पो, आदि लोग उपस्थित थे। सरकारी कार्यालय में शराब, सिगरेट, गुटखा सेवन पर रोक : कृषि और किसान अधिकारिता विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. अरबिंद कुमार पाढ़ी ने विभागीय कार्यालय में नशा सेवन पर रोक लगा दी है। प्रमुख सचिव डा. पाढ़ी ने इसके लिए विभागीय अधिकारियों को एक पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी विभाग के किसी भी कार्यालय में शराब, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा या नशीला पदार्थ का सेवन नहीं कर सकता है। सभी कार्यालयों के प्रमुख इस निर्देश का पालन करेंगे और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी