झारखंड ओडिशा सीमा पर हाथियों का झुंड, आतंक

सुंदरगढ़ जिले के बड़गांव फोरेस्ट रेंज इलाके में 25 हाथियों क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 May 2017 06:48 PM (IST) Updated:Thu, 18 May 2017 06:48 PM (IST)
झारखंड ओडिशा सीमा पर हाथियों का झुंड, आतंक
झारखंड ओडिशा सीमा पर हाथियों का झुंड, आतंक

जागरण संवाददाता, बड़गांव : सुंदरगढ़ जिले के बड़गांव फोरेस्ट रेंज इलाके में 25 हाथियों का झुंड 11 दिनों से डेरा डाले हुए है जिससे ग्रामीण आतंकित हैं। हर दिन उन्हें इधर से उधर खदेड़ा जा रहा है। लेकिन वे बार बार वापस लौट आते हैं। वन विभाग की ओर से इन्हें खदेड़ने के लिए ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इसे लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी निराशा है।

हाथियों के झुंड को पचोरा फोरेस्ट बीट अधीन कलेजापाथर गांव के आसपास देखा जा रहा है। 11 दिन पहले ये झारखंड के वन क्षेत्र से ओडिशा सीमा पर आ गये हैं। दिन के समय भी पानी पीने के लिए गांव के तालाब एवं नदियों में आने से लोग आतंकित हैं। हालांकि हाल के दिनों में इनके द्वारा कोई बड़ी क्षति नहीं पहुंचायी गई है। खदेड़ने के दौरान लोग इनके बिल्कुल निकट पहुंच जाने के बावजूद इनमें प्रतिक्रिया नहीं देखी जा रही है। हाथियों को देखने के लिए भी लोगों की भीड़ है।

chat bot
आपका साथी