संघ पदाधिकारियों की कार्यशैली से ट्रक मालिकों में रोष

ट्रक मालिक संघ राजगांगपुर के चुनाव का मामला अधर में लटका हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:25 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:09 AM (IST)
संघ पदाधिकारियों की कार्यशैली से ट्रक मालिकों में रोष
संघ पदाधिकारियों की कार्यशैली से ट्रक मालिकों में रोष

संसू, राजगांगपुर : ट्रक मालिक संघ, राजगांगपुर के चुनाव का मामला अधर में लटका हुआ है। इसे लेकर ट्रक मालिकों में संघ के पदाधिकारियों की कार्यशैली को लेकर असंतोष देखा जा रहा है। ट्रक मालिकों का सात जून-2020 को कमेटी का कार्यकाल पूरा हो गया था। संघ के नियमानुसार चुनाव होना चाहिए। लेकिन कोरोना महामारी की आड़ में संघ के अध्यक्ष राकेश नंदा उर्फ बब्बू भाई व महासचिव मनोज बंका न वार्षिक खर्च का ब्योरा दे रहे हैं और न ही चुनाव करवाने की कोशिश कर रहे हैं। ट्रक मालिकों का आरोप है कि अपने फायदे के लिए मनमाना रवैया अपनाया जा रहा है। जबकि बहुत सी जगहों पर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए चुनाव हो रहे हैं। इसके बावजूद प्रशासन से चुनाव कराने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इस बावत लिखित रूप से सुंदरगढ़ जिलापाल का ध्यान आकृष्ट किया गया लेकिन अबतक कोई पहल नहीं हुई है। ट्रक मालिकों ने संघ का चुनाव जल्द कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी