बोल बम के जयघोष से गुंजायमान रहा घोघड़ धाम

सावन की तीसरी सोमवारी को घोघड़ धाम बोल बम के जयघोष से गू

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jul 2017 02:47 AM (IST) Updated:Tue, 25 Jul 2017 02:47 AM (IST)
बोल बम के जयघोष से गुंजायमान रहा घोघड़ धाम
बोल बम के जयघोष से गुंजायमान रहा घोघड़ धाम

जागरण संवाददाता, राजगांगपुर : सावन की तीसरी सोमवारी को घोघड़ धाम बोल बम के जयघोष से गूंजता रहा। यहां हजारों की संख्या में कांवरियों व शिव भक्तों ने भगवान को जलाभिषेक कर अपनी मनोकामना पूरी करने की भोले बाबा से कामना की। इस दौरान घोघड़ धाम ट्रस्ट व पुलिस प्रशासन की ओर से भक्तों की सुरक्षा व सुविधा के लिए समुचित प्रबंध किए गए थे।

सावन की तीसरी सोमवारी को भक्तों के लिए मंदिर के पट रात एक बजे ही खोल दिए गए थे। सुबह दस बजे तक यहां हजारों भक्तों ने बाबा को जल अर्पित किया तथा अपने मनोरथ पूरे करने की कामना की। दो दिन से हो रही बारिश के कारण घोघड़ नदी का जलस्तर बढ़ने से ट्रस्ट व पुलिस प्रशासन की ओर से स्वयंसेवकों समेत पुलिस कर्मियों को भक्तों को सचेत करने के लिए तैनात किया गया था। बाबा के दरबार पहुंचने वालों में ओडिशा समेत छत्तीसगढ व झारखंड के भक्त शामिल थे। इस दौरान गरीब रथ संस्था की ओर से भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। इसके अलावा तीसरी सोमवारी को बाबा तालाब शिव मंदिर, पहाड़ी मंदिर,ओसीएल शिव मंदिर, ब्लॉक ऑफिस शिव मंदिर व अन्य शिवालयों में भी सुबह से ही बाबा के दर्शन-पूजना को भक्तों की भीड़ रही।

chat bot
आपका साथी