कंस वध व रुक्मिणी विवाह प्रसंग पर भक्त विभोर

राजगांगपुर स्थित मारवाड़ी पंचायत धर्मशाला में राजगांगपुर के भादूपोता परिवार की ओर से श्रीमदभागवत कथा ज्ञान महायज्ञ जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Dec 2018 10:31 PM (IST) Updated:Fri, 28 Dec 2018 10:31 PM (IST)
कंस वध व रुक्मिणी विवाह प्रसंग पर भक्त विभोर
कंस वध व रुक्मिणी विवाह प्रसंग पर भक्त विभोर

संवाद सूत्र, सुंदरगढ़: राजगांगपुर स्थित मारवाड़ी पंचायत धर्मशाला में राजगांगपुर के भादूपोता परिवार द्वारा 23 दिसंबर से प्रारंभ श्रीमद भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। वृंदावन से आए कथा वाचक कृष्णा भारद्वाज महाराज द्वारा रोजाना अपराह्न तीन बजे से शाम सात बजे तक भागवत कथा सुनने को भक्तों का तांता लगा रहता है। गुरुवार तक भागवत महात्म्य, पांडव चरित्र, परीक्षित रक्षा तथा नारद चरित्र, ध्रुव चरित्र, प्रहलाद चरित्र, नर¨सह अवतार, वामन अवतार, कृष्ण जन्मोत्सव, कृष्ण बाल लीला जैसे प्रसंग के बाद शुक्रवार को महाराज ने कंस वध तथा रुक्मिणी विवाह प्रसंग सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। विवाह प्रसंग के साथ फूलो की वर्षा से पूरा स्थल कृष्णमय हो गया। शनिवार को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष तथा शुकदेव विदाई के बाद रविवार को पूर्णाहुति सहित इस अनुष्ठान का समापन होगा। इस कार्यक्रम में संतोष शर्मा (डमरू), संजय शर्मा, प्रमोद शर्मा, पंडित सचिन शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा,दिनेश शर्मा सहित श्याम बिहारी मित्र मंडल तथा मारवाड़ी महिला मंच के सदस्य सक्रिय हैं।

chat bot
आपका साथी