रेल अधिकारी की पिटाई के मामले की एडीआरएम ने की जांच

बिजली कटौती को लेकर रेल अधिकारी की घर में घुसकर पिटाई के मामले में पीड़ित की शिकायत के बाद रेल विभाग हरकत में आ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 11:46 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 06:24 AM (IST)
रेल अधिकारी की पिटाई के मामले की एडीआरएम ने की जांच
रेल अधिकारी की पिटाई के मामले की एडीआरएम ने की जांच

जागरण संवाददाता, राउरकेला : बिजली कटौती को लेकर रेल अधिकारी की घर में घुसकर पिटाई के मामले में पीड़ित की शिकायत के बाद रेल विभाग हरकत में आ गया है। सोमवार को मामले की जांच करने के लिए एडीआरएम, चक्रधरपुर बीके सिंह बंडामुंडा पहुंचकर पीड़ित से मिलकर 29 मई को घटित घटना का पूरा ब्योरा लिया। इस क्रम में एडीआरएम ने आरोपित रेल कर्मचारियों का भी पक्ष सुना। इस संबंध में जल्द ही वह अपनी रिपोर्ट विभागीय प्रमुख को सौंपेंगे। इसके बाद मामले में आगे कार्रवाई तय की जाएगी। इधर, पीड़ित रेल अधिकारी द्वारा घटना के संबंध में एक दर्जन से अधिक रेल कर्मियो के खिलाफ बंडामुंडा थाने में शिकायत की गई है। जिसमें तीन नामजद तथा अन्य अज्ञात है। बताया जा रहा है कि 26-27 मई को आई आंधी के कारण बंडामुंडा क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ था जिससे बिजली व्यवस्था चौपट हो गई थी और क्षेत्र के एक हिस्से की बिजली 48 घंटे के लिए गुल रही। इससे गुस्साए लोगों ने 29 मई की रात संबंधित रेल अधिकारी के घर विरोध प्रदर्शन करने पहुंच गए थे। इस दौरान रेलवे कर्मचारियों द्वारा अधिकारी के साथ मारपीट की गई थी। जिसे लेकर रेलवे अधिकारी द्वारा शिकायत किए जाने के बाद एडीआरएम मामले की वस्तुस्थिति जानने बंडामुंडा पहुंचे थे।

chat bot
आपका साथी