बोलेरो पलटने से बीडीओ समेत चार जख्मी

सुंदरगढ़ जिले के सबडेगा ब्लाक में बोलेरो के पलट जाने से बीडीओ सहायक अभियंता कनीय अभियंता समेत चार लोग जख्मी हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 11:53 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 06:21 AM (IST)
बोलेरो पलटने से बीडीओ समेत चार जख्मी
बोलेरो पलटने से बीडीओ समेत चार जख्मी

जासं, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले के सबडेगा ब्लाक में बोलेरो के पलट जाने से बीडीओ, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता समेत चार लोग जख्मी हो गए। उसी मार्ग से गुजर रहे जिला ग्राम्य विकास परियोजना निदेशक भैरव सिंह पटेल ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

बीडीओ लंबोदर धरुआ, सहायक अभियंता सुशांत नायक, कनीय अभियंता देवी प्रसाद दास एक बोलेरो जीप से सरकारी काम खत्म कर लौट रहे थे। रनपुर के पास सड़क पर अचानक एक सुअर के आ जाने से चालक ने संतुलन खो दिया एवं गाड़ी पलट गई। जिससे बीडीओ व सहायक अभियंता को गंभीर चोट लगी है जबकि चालक व कनीय अभियंता को सामान्य चोट है। बीडीओ व सहायक अभियंता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है।

लकड़ी पुल से नदी में गिरी बालिका, लापता :

लाठीकटा थाना अंतर्गत टीमजोर- टायंसर के बीच ब्राह्मणी नदी पर बने लकड़ी के पुल से गिरने से पांच साल की मासूम पानी में बह गई। उसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। मासूम अपनी नानी के साथ पुल पार कर रही थी तभी यह हादसा हुआ। ग्रामीणों की सहायता से रात तक उसकी तलाश की गई।

टायंसर पंचायत के सुमरझुला गांव की 60 वर्षीय सूमी एक्का अपनी छह साल के नाती राज एक्का एवं पांच साल की रजनी एक्का को लेकर लहोदर गांव गई थी। सोमवार की शाम करीब सात बजे वह लकड़ी का पुल पार कर टायंसर से होकर समरझुला गांव लौट रही थी। साथ में उसके दामाद जोन टोप्पो भी थे। पुल पार करने के दौरान अचानक रजनी नदी में गिर गई एवं तेज धार में बह गई। इसकी जानकारी मिलने पर अग्निशमन टीम एवं टायंसर गांव के लोग नाव लेकर उसकी तलाश शुरु किए पर देर रात तक उसका पता नहीं चला। घटना को लेकर इस क्षेत्र में मातम है।

chat bot
आपका साथी