राजगांगपुर में 60 यूनिट रक्त संग्रहित

कोरोना महामारी के दौरान रक्त की कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विगत नौ अगस्त क्रांति दिवस से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक जीवन बिदू कार्यक्रम में तेजी लाने का आह्वान किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 01:19 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:20 AM (IST)
राजगांगपुर में 60 यूनिट रक्त संग्रहित
राजगांगपुर में 60 यूनिट रक्त संग्रहित

संसू, राजगांगपुर : कोरोना महामारी के दौरान रक्त की कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विगत नौ अगस्त, क्रांति दिवस से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक जीवन बिदू कार्यक्रम में तेजी लाने का आह्वान किया है। इसके तहत बुधवार को ओडिशा मो परिवार और जीवनबिंदू कार्यक्रम के तहत अग्रसेन भवन में राजगांगपुर बीजू जनता दल की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ ओडिशा मो परिवार की समन्वयक सुनीता बिश्वाल ने पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। शिविर में युवक और युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा कुल 60 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। सुंदरगढ़ जिला परिषद की चेयरमैन एम्मा एक्का, बीजद जिला अध्यक्ष बिनय टोप्पो, जीवन बिदू के जिला समन्वयक बैकुंठ नायक, बीजू छत्र जनता दल के अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, सचिव राघवेन्द्र ठाकुर प्रमुख ने रक्तदाताओं को एक पौधा, एक टी शर्ट व एक मास्क भेंटकर सम्मानित किया। राजगांगपुर बीजद के नगर अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा, बीजू छात्र जनता दल के राज्य सचिव रवीन्द्र प्रधान, युवा बीजद के अध्यक्ष बिस्वप्रकाश बेहरा सहित राजेंद्र लेंका, एमडी मोबिन, एमडी तोहित, राजेश रणा, राजेंद्र महांती, अखिलेश दास, सुधीर सा, प्रताप साहू सहित राउरकेला ब्लड बैंक के स्वास्थ्य कर्मियों के साथ राजगांगपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. अविनाश प्रधान, लिगराज प्रधान, उमाकांत महापात्र ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी