गढ़वा के मजदूरों को ले गई झारखंड से आई बस

कोरोना को लेकर जारी लॉक डाउन के मंगलवार को दो महीने हो गए है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 May 2020 11:17 PM (IST) Updated:Tue, 12 May 2020 11:17 PM (IST)
गढ़वा के मजदूरों को ले गई झारखंड से आई बस
गढ़वा के मजदूरों को ले गई झारखंड से आई बस

संवाद सूत्र, राजगांगपुर : कोरोना को लेकर जारी लॉक डाउन के मंगलवार को दो महीने हो गए है। ऐसे में झारखंड के गढ़वा से राजगांगपुर काम करने आए 35 मजदूर शहर में काम बंद हो जाने के कारण फंसे हुए थे। ये सभी मजदूर झारखंड के गढ़वा से हैं जो ओसीएल लाइन थ्री में काम करने आए थे। इसी बीच कोरोना महामारी के चलते सब काम धंधा बंद हो गया। जिससे इन मजदूरों के समक्ष रोटी का संकट खड़ा हो गया। जिस ठेकेदार के अधीन ये मजदूर काम करते थे वह भी बिना कुछ बताए गायब हो गया। इससे परदेश में फंसे इन मजदूरों ने थक हारकर अपने गांव गढ़वा जाने के लिए झारखंड सरकार से मदद मांगी थी । जिसपर इन सभी 35 मजदूरों को लाने के लिए एक बस झारखंड सरकार की ओर से राजगांगपुर भेजी गई थी। यह बस सोमवार देर शाम को बीजू पटनायक चौक पहुंचने के बाद मंगलवार की सुबह यहां फंसे मजदूरों को लेकर गढ़वा के लिए रवाना हो गई। तहसीलदार रीना नायक थाना प्रभारी गोकुलानंद साहू, सेकंड इंचार्ज हिमांगिनी गाíडया सहित सरकारी अस्पताल के प्रमुख डॉ. जेसी टोप्पो की मौजूदगी में सभी मजदूरों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद बस में बैठाया गया। गढ़वा जा रहे मजदूरों ने कहा कि कम कमाएंगे पर अपने राज्य को छोड़कर कहीं बाहर नहीं जाएंगे।

chat bot
आपका साथी