जेएसडब्ल्यू भूषण प्लांट के स्लरी पोंड की दीवार ढही

स्थानीय ठेलकुली स्थित जेएसडब्ल्यू भूषण पॉवर एंड स्टील प्लांट के स्लरी पोंड की दीवार ढह जाने से हुए नुकसान का आंकलन कर प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा राशि दिए जाने का निर्णय लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 08:32 AM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 08:32 AM (IST)
जेएसडब्ल्यू भूषण प्लांट के स्लरी पोंड की दीवार ढही
जेएसडब्ल्यू भूषण प्लांट के स्लरी पोंड की दीवार ढही

संवाद सूत्र, संबलपुर : स्थानीय ठेलकुली स्थित जेएसडब्ल्यू भूषण पॉवर एंड स्टील प्लांट के स्लरी पोंड की दीवार ढह जाने से हुए नुकसान का आंकलन कर प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा राशि दिए जाने का निर्णय लिया गया है। इसी के साथ जिला प्रशासन की ओर से कंपनी को चेतावनी देने समेत इसके लिए उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।

गौरतलब है कि गुरुवार की रात, प्लांट के स्लरी पोंड की दीवार ढह जाने से विषाक्त तरल लुहा गांव की ओर बहने लगा था और यह विषाक्त तरल खेतों और तालाब में चला गया था, जिससे काफी नुकसान हुआ था। शुक्रवार के दिन, इस हादसे की जांच के लिए संबलपुर अतिरिक्त जिलाधीश अजांबर महांती समेत रेंगाली तहसीलदार दमयंती साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तपन महांती, एसडीपीओ प्रदीप साहू, ठेलकुली थानेदार विदु भूषण मिश्र और रेंगाली थानेदार धबलेश्वर साहू घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण कर कंपनी के अधिकारियों से चर्चा की। कंपनी की ओर से इस हादसे में हुए नुकसान का आंकलन कर मुआवजा राशि दिए जाने की बात कही गई। कंपनी की ओर से यह भी बताया गया कि भविष्य में ऐसे हादसे को रोकने के लिए पेस्ट थिकनर व्यवस्था की जा रही है, जो फरवरी महीने तक पूरी हो जाएगी। बताया गया है कि स्लरी पोंड से निकले विषाक्त तरल से लुहा गांव के एक तालाब की मछली मर गई। इसके अलावा एक पोल्ट्री फार्म और खेतों को भी काफी नुकसान हुआ। राउरकेला में बाइक चोरी : रेलवे कालोनी डेली मार्केट फाटक से बाइक चुरा ली गई है। बाइक मालिक रेलव लाइन पार्किंग के पास बाइक खड़ी कर सामान खरीदने के लिए डेली मार्केट की ओर गया था। सामान खरीदकर लौटने पर बाइक वहां नहीं थी। आसपास खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चलने पर प्लांट साइट थाना जाकर इसकी लिखित शिकायत की। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरु की गई है।

chat bot
आपका साथी