ओडिशा के बलांगीर का शिक्षक दंपती निकला करोड़पति

ओडिशा के बलांगीर में शिक्षक दंपती के पास करीब एक करोड़ की संपत्ति का पता चला।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Wed, 20 Sep 2017 12:35 PM (IST) Updated:Wed, 20 Sep 2017 12:35 PM (IST)
ओडिशा के बलांगीर का शिक्षक दंपती निकला करोड़पति
ओडिशा के बलांगीर का शिक्षक दंपती निकला करोड़पति

जागरण संवाददाता संबलपुर (ओडिशा)। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में इस बार बलांगीर जिले में कार्यरत शिक्षक दंपती फंस गए हैं। विजिलेंस की ओर से ली गई तलाशी के दौरान उनके पास से करीब एक करोड़ की चल-अचल संपत्ति का पता चला है।

संबलपुर मंडल विजिलेंस एसपी के अनुसार अलग-अलग टीम ने बलांगीर जिला के टिटिलागढ़ शहर के नीलचक्र नगर निवासी शिक्षक भीलू दास अैार उनकी पत्नी शिक्षिका मीनाक्षी दास के घर छापेमारी कर तलाशी ली। इस दौरान शिक्षक दंपती के पास करीब एक करोड़ की संपत्ति का पता चला। शिक्षक भीलू कुंभीपाड़ा स्कूल में और शिक्षिका मीनाक्षी टिटिलागढ़ नगरपालिका परिषद अंतर्गत शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं।

60 लाख का मकान

दास दंपती के पास तीन मंजिला आलीशान भवन समेत अन्य दो मकान का आकलन 60 लाख 64 हजार 287 रुपये किया गया है। इसी तरह उनके पास 4 लाख 76 हजार 904 रुपये का घरेलू उपकरण, 74 हजार 121 रुपये के सोने के गहने, 6 हजार रुपये के चांदी के गहने, बैंक में 5 लाख 90 हजार रुपये, बीमा कंपनियों में 6 लाख का निवेश, 6 लाख 13 हजार की जमीन, 1 लाख 10 हजार रुपये की दो बाइक के साथ नगद 7 हजार 6 सौ रुपये का पता चला है।

ओडिशा की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी