शंकर मुखी हत्याकांड में तीन आरोपित भेजे गए जेल

संसू, संबलपुर : ठेलकोपाड़ा में बीते सोमवार को हुए डबल मर्डर को लेकर अब तक तनाव जारी है। हालत यह है कि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Apr 2018 06:15 PM (IST) Updated:Thu, 05 Apr 2018 06:15 PM (IST)
शंकर मुखी हत्याकांड में तीन आरोपित भेजे गए जेल
शंकर मुखी हत्याकांड में तीन आरोपित भेजे गए जेल

संसू, संबलपुर : ठेलकोपाड़ा में बीते सोमवार को हुए डबल मर्डर को लेकर अब तक तनाव जारी है। हालत यह है कि ठेलकोपाड़ा समेत टाउन थाना में भी पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने इलाके मे रात के समय सशस्त्र पुलिस बल तैनात किया गया है। बुधवार को शंकर मुखी हत्याकांड के तीन आरोपितों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। इसी जेल में सुजीत नाग हत्याकांड का मुख्य आरोपित पांडव मुखी अपने छह साथियों के साथ बंद है। ऐसे में जेल में भी कड़ी सुरक्षा के साथ दोनों गुटों को अलग-अलग सेल में रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि पांडव और उसके साथियों ने मिलकर सुजीत की निर्मम हत्या कर दी थी। इसके बाद सुजीत के परिवार और साथियों ने पांडव के बड़े भाई शंकर मुखी की हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने सुजीत हत्याकांड में सात आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद मंगलवार की आधी रात शंकर हत्याकांड में सुरेंद्र नाग, सुनीत नाग और राकेश मुखी को पकड़कर थाने ले गई थी और पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इन तीनों की गिरफ्तारी के विरोध में पथावरोध भी किया गया जिसमें 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस सतर्कता और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की वजह से माहौल ऊपर से शांत नजर आ रहा है लेकिन कभी भी किसी गड़बड़ी की आशंका को ले पुलिस ¨चतित है और पूरी तरह चौकस है।

chat bot
आपका साथी