पहले दिन मंडियों में पहुंचा 44, 894 बोरा धान

खरीफ फसल की धान खरीद के लिए जिले में बुधवार से खुलीं मंडियों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Nov 2017 02:59 AM (IST) Updated:Fri, 17 Nov 2017 02:59 AM (IST)
पहले दिन मंडियों में पहुंचा 44, 894 बोरा धान
पहले दिन मंडियों में पहुंचा 44, 894 बोरा धान

जागरण संवाददाता, संबलपुर : खरीफ फसल की धान खरीद के लिए जिले में बुधवार से खुलीं मंडियों में पहले दिन 44,894 बोरा धान पहुंचा। जिला के 251 किसान अपना धान लेकर 13 मंडियों तक पहुंचे, जबकि अन्य दो मंडियों में एक बोरा धान भी नहीं पहुंचा।

प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, बुधवार को गुंडेरपुर मंडी में 7863, बरेईपाली में 4387, धमा में 4391, गोशाला में 3472, चाउंरपुर में 4277, सासन में 3339, साहासपुर में 1775, गो¨वदपाली में 3887, ए कांटापाली में 1913, तालाब में 300, विशाल¨खडा में 949, बरगां में 5532 और सनातनपाली मंडी में 2809 बोरा धान पहुंचा, जबकि लइडा और झांकरपाली मंडी में कोई भी किसान धान लेकर नहीं पहुंचा। उधर, किसान संगठनों ने धान खरीद में किसी तरह की गड़बड़ी को बर्दास्त नहीं करने की चेतावनी देते हुए बताया कि पहले से हताश और परेशान किसान को अब और परेशान नहीं किया जाए और प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार धान खरीद और भुगतान किया जाए।

chat bot
आपका साथी