संबलपुर में फिर जब्त हुआ 3,13,000 रुपया

नगर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से वाहनों की तलाशी के दौरान रुपये जब्त हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 10:04 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 10:04 PM (IST)
संबलपुर में फिर जब्त हुआ 3,13,000 रुपया
संबलपुर में फिर जब्त हुआ 3,13,000 रुपया

संवाद सूत्र, संबलपुर : नगर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से वाहनों की तलाशी के दौरान नकद रुपये जब्त हो रहे हैं। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से 50 हजार रुपये से अधिक नकद लेकर जाने-आने पर पाबंदी के बावजूद कुछ लोग साथ में अधिक रुपये लेकर आ जा रहे हैं और पकड़े जा रहें हैं ।

सोमवार को कुचिडा थाना पुलिस ने भोजपुर के निकट वाहनों की तलाशी के दौरान एक कार से नकद 3,13,000 रुपये जब्त किए। थानेदार प्रकाश कर्ण के अनुसार, भोजपुर निकटस्थ नगड़ाबाहाल गांव के राहुल पटेल से ये रुपये जब्त किया गया। पूछताछ के दौरान राहुल रुपये को लेकर पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। ऐसे में पुलिस ने उसके पास से बरामद रुपये जब्त कर लिए। पुलिस के अनुसार, राहुल देवगढ़ से अपने गांव वापस लौट रहा था।

उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को धनुपाली पुलिस ने वाहनों की जांच के दौरान हीराकुद के निवासी अनिल कुमार साहू के पास से एक लाख नकद और शनिवार की शाम महुलपाली पुलिस ने वाहनों की तलाशी के दौरान देवगढ़ के अंतर्यामी प्रधान के पास से नकद दो लाख रुपये जब्त किए थे।

chat bot
आपका साथी