छात्र का अनुरोध, जीएम ने कहा पक्का बनेगा ओवरब्रिज

दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम पीएस मिश्रा ने मंगलवार को चक्रधरपुर डीआरएम छत्रसाल सिंह के साथ बामड़ा, गरपोष आदि स्टेशनो का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 10:05 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 10:05 PM (IST)
छात्र का अनुरोध, जीएम ने कहा पक्का बनेगा ओवरब्रिज
छात्र का अनुरोध, जीएम ने कहा पक्का बनेगा ओवरब्रिज

संवादसूत्र, बामड़ा : दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम पीएस मिश्रा ने मंगलवार को चक्रधरपुर डीआरएम छत्रसाल ¨सह के साथ बामरा, गरपोष और बागडीही स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान बामड़ा में रेलवे ओवरब्रिज, शेड, पार्क के निर्माण के साथ ही राउरकेला-कोरापुट इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग लोगों ने रखी। इसी दौरान बामड़ा आदर्श स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र श्लोक खंडेलवाल भी अपने पिता के साथ जीएम का सैलून देखने स्टेशन पहुंचा था। जीएम मिश्रा की नजर छात्र पर पड़ने पर पूछा कैसे आए हो, इस पर श्लोक ने कहा लेवल क्रासिंग का फाटक अक्सर बंद रहने से स्कूल आने-जाने में परेशानी होती है। रेल ओवरब्रिज बन जाता तो हमे सहूलियत होती। जीएम मिश्रा ने छात्र श्लोक की पीठ थपथपा कर भरोसा दिया कि ओवरब्रिज पक्का बनेगा। इस दौरान मारवाडी महिला समिति की सदस्यों ने भी जीएम से मुलाकात की। बागडीह स्टेशन में राधेश्याम मिश्रा, गोपाल रूंगटा, गो¨बद अग्रवाल के साथ ग्रामीणों ने महाप्रबंधक मिश्रा का स्वागत कर उत्कल एक्सप्रेस और दक्षिण बिहार एक्सप्रेस के ठहराव और अन्य समस्याओं पर बातचीत की। जीएम मिश्रा ने रेलवे बोर्ड से अनुशंसा कर 6 महीने के ट्रायल ठहराव का भरोसा दिया। गरपोष स्टेशन में ग्रामीणों ने साउथ बिहार एक्सप्रेस और राउरकेला भुवनेश्वर इंटरसिटी का ठहराव, जीआरपी चौकी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

chat bot
आपका साथी