संबलपुर लोस के लिए एपीआइ और एसयूसीआइ ने भरा पर्चा

आम चुनाव में नामांकन भरने के तीसरे दिन संबलपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए एपीआइ और एसयूसीआइ के उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Mar 2019 09:37 PM (IST) Updated:Mon, 01 Apr 2019 06:50 AM (IST)
संबलपुर लोस के लिए एपीआइ और एसयूसीआइ ने भरा पर्चा
संबलपुर लोस के लिए एपीआइ और एसयूसीआइ ने भरा पर्चा

संसू, संबलपुर : आम चुनाव में नामांकन भरने के तीसरे दिन संबलपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया (एपीआइ) के उम्मीदवार विनय उसेन और सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (एसयूसीआइ) की ओर से नवकिशोर प्रधान ने अपना पर्चा दाखिल किया। एपीआइ के उम्मीदवार विनय उसेन अनुगुल जिला के छेंदीपदा के रहने वाले हैं और मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद समाजसेवा में जुटे हैं। जबकि एसयूसीआइ के उम्मीदवार प्रधान भी अनुगुल जिला के शिक्षकपाड़ा के निवासी हैं और गरीब शोषित वर्ग के लोगों के अधिकार के लिए काम करते हैं। शनिवार को ये दोनों उम्मीदवार समर्थकों के साथ संबलपुर जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।

उल्लेखनीय है कि संबलपुर लोकसभा क्षेत्र से अबतक भाजपा और बीजू जनता दल के उम्मीदवारों ने नामांकन नहीं किया है। जबकि कांग्रेस ने अब तक अपना उम्मीदवार ही घोषित नहीं किया है।

chat bot
आपका साथी