नारी बंदी निकेतन में भजन संध्या का आयोजन

जागरण संवाददाता, संबलपुर : ¨हदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर नारी बंदी निकेतन परिसर में स्वेच्छास

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 06:39 PM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 06:39 PM (IST)
नारी बंदी निकेतन में भजन संध्या का आयोजन
नारी बंदी निकेतन में भजन संध्या का आयोजन

जागरण संवाददाता, संबलपुर : ¨हदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर नारी बंदी निकेतन परिसर में स्वेच्छासेवी संगठन प्रश्रय की ओर से भजन संध्या का आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत संबलपुरी और फिल्मी गीत के साथ हुई। शिवानी बेहेरा और शिवा नायक ने संबलपुरी नृत्य और श्रद्धा ¨सह ने हिन्दी फिल्मी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। शिवा नायक के नृत्य के दौरान बंदी निकेतन की एक महिला कैदी ने भी नृत्य में उसका साथ देकर सबको मुग्ध कर दिया। भजन संध्या में राधारानी कीर्तन मंडली के कलाकार एवं वाद्य यंत्रों में प्रदीप प्रधान और राजू प्रधान ने सहयोग किया। जेल अधीक्षक बसंतीलता ¨सह ने कहा कि आगे भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में संगठन की अध्यक्ष चंद्रलेखा बहिदार, नलिनी प्रधान, सैरंद्री पंडा समेत बंदी निकेतन की असीमा मिश्र, शोभागिनी सिठ एवं अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी