सत्रह दिन बाद मिला बिहार की आरती देवी का शव

ाहर से लापता आरती देवी की तलाश में संबलपुर पुलिस कई जिलों और बिहार तक जाकर खाली हाथ लौटी आई थी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 11:30 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 11:30 PM (IST)
सत्रह दिन बाद मिला बिहार की आरती देवी का शव
सत्रह दिन बाद मिला बिहार की आरती देवी का शव

संवाद सूत्र, संबलपुर : शहर से लापता आरती देवी की तलाश में संबलपुर पुलिस कई जिलों और बिहार तक जाकर खाली हाथ लौटी आई थी। आखिरकार शनिवार को आरती का शव संबलपुर सिटी स्टेशन के निकट से बरामद कर लिया गया। उसे एक स्थान पर दफना दिया गया था। उस स्थान की खुदाई के बाद पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद फोरेंसिक जांच के लिए बुर्ला भेज दिया है। जानकारी मिली है कि पुलिस को उक्त स्थान से तीन कुदाल भी मिला है, जिससे आरती को दफनाने के लिए गड्ढ़ा खोदने में प्रयुक्त किया गया था।

संबलपुर के धनुपाली थाना अंतर्गत साक्षीपाड़ा के बाहालपाड़ा की आरती गत एक जनवरी से लापता थी। जिसका मामला पुलिस में दर्ज था। उसकी तलाश में जुटी पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ किया और उससे मिली जानकारी के बाद शनिवार के पूर्वान्ह मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में सिटी स्टेशन निकटस्थ आमबुरेई इलाके के पास एक नाला किनारे की खुदाई करने के बाद वहां दफनाई गई आरती का सड़ा गला शव बरामद किया।

बिहार के भोजपुर जिला के दो अलग अलग थाना क्षेत्र की आरती देवी और उसका पति कुणाल सिंह ऊर्फ यादव संबलपुर के धनुपाली थाना अंतर्गत साक्षीपाड़ा के बाहालपाड़ा में सपरिवार रहते थे। पति कुणाल ऑटो चलाता है। बताया गया है कि किसी बात को लेकर 31 दिसंबर की रात आरती और कुणाल में झगड़ा हुआ था और पहली जनवरी से आरती लापता थी। इस बारे में उसके पति कुणाल ने 3 जनवरी के दिन धनुपाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था और 5 जनवरी से अपने माता पिता और भाई भाभी के साथ कहीं गायब हो गया। आरती के पिता सत्येंद्र सिंह को जब अपनी बेटी के लापता होने और बारबार संपर्क करने की कोशिश के बाद भी आरती के ससुराल वालों से फोन पर संपर्क नहीं हो पाने से वह संबलपुर आ गए। आरती के ससुराल में ताला बंद देख उन्हें संदेह हुआ और इस बारे में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया तब 8 जनवरी की रात पुलिस ताला तोड़कर आरती के ससुराल में घुसी थी, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। जनवरी 9 तारीख के दिन ससुराल के घर के दो स्थानों पर संदेह के बाद खुदाई भी की गयी, लेकिन वहां से भी कुछ नहीं मिला था। ससुराल में खुदाई के बाद से ही किसी अनहोनी की आशंका की जा रही थी, जो आरती के शव मिलाने के बाद सच साबित हुई।

chat bot
आपका साथी