कांपलेक्स मालिक पर हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कैचवर्ड पुलिसिया कार्रवाई - वायरल वीडिया व सीसीटीवी के आधार पर हुई अपराधियों की पहचा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jul 2020 08:07 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2020 06:20 AM (IST)
कांपलेक्स मालिक पर हमले 
का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
कांपलेक्स मालिक पर हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कैचवर्ड : पुलिसिया कार्रवाई

- वायरल वीडिया व सीसीटीवी के आधार पर हुई अपराधियों की पहचान

-17 जुलाई को अपराधियों ने की थी देवाशीष पति की निर्मम पिटाई

------------------

संवाद सूत्र, संबलपुर : 17 जुलाई के अपरान्ह, स्थानीय चेरुआपाड़ा स्थित पति मार्केट कॉम्प्लेक्स के मालिक देवाशीष पति पर लोहे के रॉड से निर्मम पिटाई कर उसका हाथ-पैर तोड़ देने वाले मुख्य आरोपित सागर कर्माकर को टाउन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लगातार मीडिया में खबर प्रकाशित और प्रचारित होने के बाद पुलिस काफी दबाव में थी। टाउन पुलिस जिस मुख्य आरोपित को कहीं फरार बता रही थी, उसको शहर से ही गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित सागर कर्माकर आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से कई मामले पुलिस कई थाने में दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद अब उसके साथियों की तलाश जारी है, जो इस घटना के दौरान उसके साथ थे और कॉम्प्लेक्स मालिक की पिटाई कर रहे थे।

सागर कर्माकर और उसके साथी पति मार्केट कॉम्प्लेक्स के मालिक देवाशीष पति से रंगदारी मांग रहे थे, लेकिन देवाशीष ने रंगदारी देने से साफ इनकार कर दिया था। इसी को लेकर सागर और उसके साथी उसे सबक सिखाने की खातिर 17 जुलाई पिटाई की थी। घटनावाली रात ही इसकी रिपोर्ट टाउन थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन 24 जुलाई पिटाई का वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक डॉ कंवर विशाल सिंह के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सागर कर्माकर को शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया गया। सदर एसडीपीओ तपन महांती के अनुसार, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास है और इसी के आधार पर अन्य आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है।

chat bot
आपका साथी