हीराकुद बांध का जलस्तर 628 फीट पार, 12 गेट खुले

हीराकुद बांध के उपरी मुहाने पर बारिश की स्थिति और बांध के जलभंडार में प्रवेश करते पानी की मात्रा को देखते हुए बांध का गेट खोला और बंद किया जा रहा है ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Sep 2019 10:48 PM (IST) Updated:Fri, 13 Sep 2019 10:48 PM (IST)
हीराकुद बांध का जलस्तर 628 फीट पार, 12 गेट खुले
हीराकुद बांध का जलस्तर 628 फीट पार, 12 गेट खुले

संसू, संबलपुर : हीराकुद बांध के ऊपरी मुहाने पर बारिश और बांध के जलभंडार में प्रवेश करते पानी की मात्रा को देखते हुए बांध का गेट खोला और बंद किया जा रहा है। बीते 8 सितंबर की दोपहर 12 बजे से बांध के 20 गेट खोलकर महानदी में पानी छोड़ा जा रहा था। जिसे बाद में कम कर दिया गया। शुक्रवार की सुबह 6 बजे तक बांध के 5 गेट से पानी छोड़ा जा रहा था। लेकिन बीते 24 घंटे के दौरान बांध के ऊपरी मुहाने पर हुई 12.37 मिमी बारिश से महानदी और शाखा नदियों का पानी बांध के जलभंडार में प्रवेश करने से बांध के अधिक गेट खोले जाने लगे हैं। शुक्रवार की शाम 6 बजे तक बांध के 12 गेट खोलकर महानदी में पानी छोड़ा जा रहा था।  बांध नियंत्रण कक्ष के अनुसार शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे तक बांध का जलस्तर 628.12 फीट था। इस दौरान जलभंडार में प्रति सेकंड 2,45,176 घनफुट पानी प्रवेश कर रहा था। जबकि बांध से प्रति सेकंड 1,49,880 घनफुट पानी छोड़ा जा रहा था।

chat bot
आपका साथी