ज्ञान होता की कविताओं पर लोटपोट हुए श्रोता

उपनगर हीराकुद के सुभाष मैदान में शुक्रवार की शाम से शुरु हीराकुद महोत्सव रविवार की रात संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 09:48 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 09:48 PM (IST)
ज्ञान होता की कविताओं पर लोटपोट हुए श्रोता
ज्ञान होता की कविताओं पर लोटपोट हुए श्रोता

संसू, संबलपुर : उपनगर हीराकुद के सुभाष मैदान में शुक्रवार की शाम से शुरु हीराकुद महोत्सव रविवार की रात गीत- संगीत, नृत्य, हास्य व्यंग कविता के साथ संपन्न हो गया। तीन दिवसीय महोत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के रोजगार व ऊर्जा मंत्री सुशांत ¨सह, सम्मानित अतिथि सांसद नगेंद्र प्रधान, विधायक डॉ. रासेश्वरी पाणिग्राही, बीजद नेता नवकिशोर दास और संबलपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अश्विनी गुरु ने उपस्थित रहकर ऐसे आयोजनों को सद्भाव बढ़ाने वाला बताते हुए लोक संस्कृति व परंपरा बनाए रखने का आह्वान किया।

समापन दिवस की शाम की शुरुआत बुलू पंडा और श्रीमंत बेहरा की स्वरचित कविता पाठ के साथ हुई। इस अवसर पर प्रसिद्ध हास्य व्यंग कवि ज्ञान होता की कविताओं ने दर्शकों को खूब हंसाया। शंकर प्रसाद दत्त और अर्चिता दास ने लोकगीत, लोकनृत्य कार्यक्रम में पुरी की शेफाली महांती एंड ग्रुप, हीराकुद सरस्वती शिशु विद्यामंदिर के विद्यार्थियों द्वारा मायलाझड़, बरगढ़ के कलाकारों द्वारा नचनिया, बलांगीर के कलाकारों द्वारा आदिवासी डाका नृत्य, भवानीपटना के कलाकारों ने लोकनृत्य और हीराकुद के जिगजैग डांस अकादमी की ओर से संबलपुरिया रस नृत्य पेश किया गया।

chat bot
आपका साथी