लू से पीड़ितों की संख्या 18 तक पहुंची

चलित वर्ष 45 डिग्री सेल्सियस तापमान पार कर चुके संबलपुर जिला में तापमान कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 May 2019 09:40 PM (IST) Updated:Thu, 16 May 2019 08:24 AM (IST)
लू से पीड़ितों की संख्या 18 तक पहुंची
लू से पीड़ितों की संख्या 18 तक पहुंची

संसू, संबलपुर : चलित वर्ष 45 डिग्री सेल्सियस तापमान पार कर चुके संबलपुर जिला में तापमान कम होने का नाम नहीं ले रहा। इसी वजह से लू पीड़ितों की संख्या भी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। सोमवार तक लू से पीड़ितों की संख्या 18 बताई गयी है। बीते एक सप्ताह से अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया है। खबर है कि लू से अब तक जिले में 5 लोगों की मौत हुए है। लेकिन आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। पूर्वाह्न के समय से ही चिलचिलाती धूप की वजह से कहीं आना-जाना मुश्किल हो गया है। लोग धूप से बचने की खातिर सिर और चेहरा ढककर बाहर निकलने को मजबूर हैं। बावजूद धूप की तपिश से छुटकारा नहीं मिलता। इस दौरान विद्युतापूर्ति का भी बुरा हाल है। जब तब बिजली की आंखमिचौली से लोग परेशान हैं और विद्युत विभाग हाथ खड़े कर देता है ।

संबलपुर में तापमान :

13 मई : 42.1 डिग्री

12 मई: 42.7 डिग्री

11 मई : 43.,5 डिग्री

10 मई : 45.1 डिग्री

9 मई : 44.6 डिग्री

chat bot
आपका साथी