बामड़ा में ढाक बाजा आकर्षण का केंद्र

शहर में दुर्गा पूजा की धूम मची हुई। स्अेशन पाड़ी बस्ती में बंगाली समाज के पूजा पंडाल में मां के दर्शन-पूजन को भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Oct 2019 09:04 PM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 06:39 AM (IST)
बामड़ा में ढाक बाजा आकर्षण का केंद्र
बामड़ा में ढाक बाजा आकर्षण का केंद्र

बामड़ा : शहर में दुर्गोत्सव की धूम मची हुई है। स्थानीय स्टेशन बस्ती में 1947 से बंगाली परंपरा के अनुसार होती आ रही दुर्गा पूजा में पश्चिम बंगाल के मिदनापुर के पंडित सरोज भट्टाचार्य, जयंत भट्टाचार्य, अनितभो भट्टाचार्य और मलय पंडा की देखरेख में भक्त आदिशक्ति के दर्शन-पूजन को पहुंच रहे हैं। यहां बंगाल का ढाक बाजा और खिचड़ी भोग श्रद्धालुओं को भा रहा है। इंद्रदेव चौधरी, विष्णु अग्रवाल, पापुन सिंह प्रमुख की देखरेख में आयोजित दुर्गा पूजा और रावण दहन देखने दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। मुंढाधिपा, बफेई, सगरा, गरपोष, महुलपाली, कबरीबहल, केसीईबहल अंचल में भी दुर्गोत्सव मनाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी