विजिलेंस के हत्थे चढ़ा घूसखोर चिकित्सक

जागरण संवाददाता, संबलपुर : विजिलेंस की टीम ने बुर्ला स्थित वीर सुरेंद्र साय इंस्टीट्यूट ऑफ

By Edited By: Publish:Sat, 03 Dec 2016 03:08 AM (IST) Updated:Sat, 03 Dec 2016 03:08 AM (IST)
विजिलेंस के हत्थे चढ़ा घूसखोर चिकित्सक

जागरण संवाददाता, संबलपुर :

विजिलेंस की टीम ने बुर्ला स्थित वीर सुरेंद्र साय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च के सहायक प्रो. डॉ. सरोज सेठी को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही टीम ने उसके पास से रासायनिक लेप लगा रिश्वत का दस हजार रुपया भी जब्त कर लिया।

संबलपुर मंडल विजिलेंस अधीक्षक कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बरगढ़ जिले के अंबाभोना थाना अंतर्गत अंतराड़ी गांव का गो¨वद दुआन हॉर्निया व फाइलेरिया से पीड़ित था। उसे 23 नवंबर को बुर्ला स्थित मेडिकल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां सर्जरी विभाग के सहायक प्रो. डॉ. सरोज सठी ने 25 नवंबर को गो¨वद का ऑपरेशन किया था। ऑपरेशन के लिए उसने मरीज के रिश्तेदारों से दस हजार रुपये की मांग भी की थी। सरकारी अस्पताल में रिश्वतखोरी मांगे जाने से असंतुष्ट गो¨वद का साला चरण भोई इसकी शिकायत बरगढ़ विजिलेंस डीएसपी रविनारायण पात्र से कर दी थी। इसी के बाद योजना बनाकर गुरुवार को शिकायतकर्ता चरण भोई को रासायनिक लेप लगा दस हजार रुपये देकर डॉ. सेठी के पास भेजा गया था। मेडिकल अस्पताल के ओपीडी प्रकोष्ठ में जब डॉ. सेठी रिश्वत का रुपया वसूल रहा था तभी उसे विजिलेंस के अधिकारियों ने दबोच लिया।

chat bot
आपका साथी