भिखारियों के बहुरेंगे दिन

जागरण संवाददाता, संबलपुर : भिखारी मुक्त संबलपुर के लिए महानगर निगम क्षेत्र में अब तक 227 भिखाि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 May 2017 02:47 AM (IST) Updated:Thu, 04 May 2017 02:47 AM (IST)
भिखारियों के बहुरेंगे दिन
भिखारियों के बहुरेंगे दिन

जागरण संवाददाता, संबलपुर : भिखारी मुक्त संबलपुर के लिए महानगर निगम क्षेत्र में अब तक 227 भिखारियों की पहचान की गई है। प्रथम चरण में जिला प्रशासन के सहयोग से 53 के पुनर्वास की व्यवस्था की गई है।

इस संबंध में जिलाधीश समर्थ वर्मा ने अपने कार्यालय सभा कक्ष में बैठक की। इसमें भीख मांग कर जीवन यापन करने वालों ने आपबीती सुनाई। अधिकतर लोग पारिवारिक उत्पीड़न एवं वृद्धावस्था में रोजगार में अक्षमता को इसका कारण बताया। बैठक में दिव्यांग भिखारियों को सहायक उपकरण प्रदान करने, वृद्धावस्था व अक्षमता के शिकार भिखारियों को राशन कार्ड एवं सरकारी भत्ता प्रदान करने का निर्णय लिया गया। जिलाधीश वर्मा ने बताया कि देश व समाज के लिए यह कलंक है। इस समस्या का निवारण जरूरी होने के कारण प्रशासन की ओर से यह पहल की जा रही है ताकि ऐसे लोगों को घर-घर जाकर भीख मांगना न पड़े। भिखारी मुक्त अभियान के प्रथम चरण में जमनकिरा में नौ, नकटीदेवल में आठ, मानेश्वर में 13, रेंगाली में 23, धनकौड़ा में 15 भिखारियों की पहचान की गई है। रेंगाली में गरीब तबके के लोगों के लिए 40 आवासीय कॉलोनी बनाई जा रही है जिसमें सभी मूलभूत सुविधाएं होंगी।

chat bot
आपका साथी