डकैती से पहले पांच गिरफ्तार, हथियार जब्त

अईंठापाली चौक निकटस्थ टाटानगर पेट्रोल पंप में डकैती की योजना की तैयारी करते पांच डकैतों को पुलिस ने हथियारों के साथ धरदबोचा ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Sep 2019 10:04 PM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 06:38 AM (IST)
डकैती से पहले पांच गिरफ्तार,  हथियार जब्त
डकैती से पहले पांच गिरफ्तार, हथियार जब्त

संसू, संबलपुर : अईंठापाली चौक के समीप टाटानगर पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बनाते पांच डकैतों को पुलिस ने हथियारों के साथ दबोचकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपितों में दो सगे भाई बताए गए हैं।

अईंठापाली थानेदार चितामणि प्रधान के अनुसार गुरुवार की रात पुलिस को इन डकैतों के बारे में सूचना मिली थी। यह डकैत काएंशिर रोड स्थित केनाल चौक में एकत्रित होकर डकैती की योजना बना रहे थे। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और डकैतों को घेर कर पकड़ लिया। पुलिस ने इनके पास से एक तलवार, एक चाकू, लोहे की रड और एक लाठी जब्त किया है। पूछताछ करने पर पता चला कि डकैती टाटानगर पेट्रोल पंप में डालने की योजना थी। पुलिस के अनुसार इस मामले में एसआरआइटी कॉलोनी के नरेंद्र नायक और एक नाबालिग समेत करमटोली के शंकर खड़िया, खेजुरिआपाड़ा के मिथुन साहू और केनालपाड़ा के सूरज खान के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।

chat bot
आपका साथी