मुख्यमंत्री राहत कोष को विधायक का एक लाख प्रदान

देश की जागरूक नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए संबलपुर विधायक डॉ. रासेश्वरी पाणिग्राही ने चक्रवात फणि से प्रभावित पूर्वी ओडिशा के पुनर्निर्माण में सहायता का हाथ बढ़ाया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 May 2019 09:46 PM (IST) Updated:Fri, 17 May 2019 06:40 AM (IST)
मुख्यमंत्री राहत कोष को विधायक का एक लाख प्रदान
मुख्यमंत्री राहत कोष को विधायक का एक लाख प्रदान

संसू, संबलपुर : देश की जागरूक नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए संबलपुर विधायक डॉ. रासेश्वरी पाणिग्राही ने चक्रवात फणि से बुरी तरह प्रभावित पूर्वी ओडिशा के जिलों के पुनर्निर्माण में सहायता का हाथ बढाया। इसके तहत उन्होनें मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान किया है। मंगलवार को डॉ. पाणिग्राही भुवनेश्वर में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से सचिवालय में मुलाकात करने समेत उन्हें सहायता राशि का चेक प्रदान किया।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में विधायक डॉ. पाणिग्राही को वर्ष 2014 के श्रेष्ठ विधायक के रूप में उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास सम्मान के तहत नकद 50 हजार रुपये और प्रशस्तिपत्र मिला था। तब उन्होंने प्राप्त पुरस्कार राशि को सरकार के 'मो स्कूल' योजना के तहत अपने गांव बरगां के प्राथमिक विद्यालय को दान कर दिया था। वह इसी स्कूल से अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी की थी।

chat bot
आपका साथी