कोल इंडिया के चेयरमैन ने ईब घाटी व लखनुपर क्षेत्र का किया दौरा

कोल इंडिया के चेयरमैन गोपाल ¨सह ने शुक्रवार शाम को एमसीएल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Oct 2017 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 15 Oct 2017 03:00 AM (IST)
कोल इंडिया के चेयरमैन ने ईब घाटी व लखनुपर क्षेत्र का किया दौरा
कोल इंडिया के चेयरमैन ने ईब घाटी व लखनुपर क्षेत्र का किया दौरा

जागरण संवाददाता ब्रजराजनगर : कोल इंडिया के चेयरमैन गोपाल ¨सह ने शुक्रवार शाम को एमसीएल के ईब घाटी क्षेत्र के समलेश्वरी खुली खदान का दौरा करते हुए उच्च अधिकारियों से कोयला उत्पादन तथा विस्थापन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। इस अवसर पर एमसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निर्देशक एके झा, तकनीकी निर्देशक जेपी ¨सह, ओपी ¨सह, महाप्रबंधक मधुसूदन शर्मा सहित अन्य अधिकारी उनके साथ मौजूद थे। तदुपरांत श्री ¨सह ने रात में लखनपुर क्षेत्र की विभिन्न खदानों का जायजा लिया एंव क्षेत्र के महाप्रबंधक राजेंद्र प्रसाद गुप्ता समेत अन्य अधिकारियों से चर्चा करते हुए कोयला उत्पादन में आवश्यक वृद्धि करने समेत अधिग्रहित जमीन से लोगों को हटाने के काम में आ रही बाधाओं को दूर करने के उपायों पर चर्चा की। रात को गेस्ट हाउस में श्रमिक संगठन ¨हद मजदूर सभा तथा ओडिशा कोलियरिज मजदूर संघ के नेताओं ने मुंह पर काला कपड़ा बांध कर एंव बेलपहाड़ खदान से गेस्ट हाउस तक मानव श्रृंखला बना कर कोल इंडिया चेयरमैन की गश्त का विरोध किया। श्रमिकों ने वेज बोर्ड के आधार पर कर्मचारियों की वेतन वृद्धि सिलत अन्य मांगो के समर्थन में यह विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान श्रमिक नेताओं में देवराज प्रधान, र¨वद्र प्रसाद, बुलु पाणीग्राही, सागर प्रधान, विक्रम राम, प्रेम रंजन पुजारी, राजेंद्र प्रधान, लक्ष्मण भंज आदि समेत सैकड़ों श्रमिक शामिल थे। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे।

chat bot
आपका साथी