काला सागर में हुए कार्गो हादसे में संबलपुर का सिद्धार्थ लापता

रूस के क्रीमिया के समीप काला सागर में सोमवार को हुए दो कार्गो जहाज में विस्फोट की घटना में संबलपुर निवासी सिद्धार्थ मेहेर लापता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jan 2019 09:57 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jan 2019 09:57 PM (IST)
काला सागर में हुए कार्गो हादसे में संबलपुर का सिद्धार्थ लापता
काला सागर में हुए कार्गो हादसे में संबलपुर का सिद्धार्थ लापता

संसू, संबलपुर : क्रीमिया के समीप काला सागर में सोमवार को हुए दो कार्गो जहाज में विस्फोट के बाद से संबलपुर का सिद्दार्थ मेहेर (24) डॉक कैडेट लापता है। सिद्धार्थ मेस्ट्रो नामक कार्गो में ट्रेनी के तौर पर कार्यरत है। इस हादसे की खबर के बाद से मेहेर परिवार आशंका और ¨चता में डूब गया है और ईश्वर से उसके सलामत होने की दुआ मांग रहा है। टाउन थाना अंतर्गत ग्रीनपार्क निवासी सत्यनारायण मेहेर और गीतांजलि मेहेर का एकलौता पुत्र सिद्धार्थ चेन्नई स्थित इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी से सामुद्रिक विज्ञान की पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई स्थित निम्स मेरीटाइम सर्विसेज लिमिटेड में नौकरी कर ली। कंपनी की ओर से सिद्धार्थ को तुर्की के इस्तांबुल भेज दिया गया। जहां पर वह मेस्ट्रो नामक कार्गो में काम कर रहा था। यह कार्गो सोमवार को रूस के क्रीमिया के काला सागर में था और एक कार्गो से दूसरे कार्गो में गैस लोड करने के दौरान विस्फोट हुआ था। सिद्धार्थ का परिवार मूलत: बरगढ़ जिला के कादोबाहाल गांव का निवासी है। उसके पिता पीपीएल में आंचलिक प्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं ।

chat bot
आपका साथी