एटीएम कार्ड चोरी कर पांच हजार रुपये पार

एटीएम कार्ड के पीछे पासवर्ड लिखना एक युवक को महंगा पड़ गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 09:55 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:26 AM (IST)
एटीएम कार्ड चोरी कर पांच हजार रुपये पार
एटीएम कार्ड चोरी कर पांच हजार रुपये पार

संवाद सूत्र, संबलपुर: एटीएम कार्ड के पीछे पासवर्ड लिखना एक युवक को महंगा पड़ गया। रविवार की रात किसी ने उसका एटीएम कार्ड चोरी कर उसके खाता से पांच हजार रुपये निकाल लिए। इसका पता चलने के बाद युवक ने धनुपाली थाना में इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही है।

रविवार को बरगढ़ जिला के अंबाभोना इलाके का कृपासिधु भोई एक शादी समारोह में शामिल होने संबलपुर आया था। धुनुपाली इलाके में आयोजित इस समारोह में भीड़ के दौरान किसी ने उसका पर्स चोरी कर लिया। पर्स में एटीएम कार्ड भी था और कार्ड के पीछे पासवर्ड भी लिखा हुआ था। ऐसे में चोर ने कृपासिधु के खाते से पांच हजार रुपये निकाल लिए। इस का मैसेज जब कृपासिधु की मोबाइल पर आया। तब वह थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करायी। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से बार-बार ग्राहकों को जानकार और सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। लेकिन कुछ ग्राहक इसे लेकर लापरवाह रहते हैं और इसका लाभ उचक्के उठाते हैं ।

chat bot
आपका साथी