अईठपाली थाने का चालक का संक्रमित

ब्लर चालक को कोविड अस्पताल भेजने के बाद थाना परिसर तीन हुआ सैनिटाइज ------------- संव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 08:19 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 06:19 AM (IST)
अईठपाली थाने का चालक का संक्रमित
अईठपाली थाने का चालक का संक्रमित

ब्लर : चालक को कोविड अस्पताल भेजने के बाद थाना परिसर तीन हुआ सैनिटाइज

-------------

संवाद सूत्र, संबलपुर : शहर के विभिन्न स्थानों को संक्रमित करने के बाद अब कोरोना वायरस अईंठापाली थाना में भी घुस गया है। कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद थाना के चालक को कोविड अस्पताल भेजा गया। वहीं शनिवार को थाना परिसर को दो बार और रविवार को एक बार सैनिटाइज कराया गया। इसी के साथ चौबीस घंटे के लिए थाने को बंद कर थाने के बाहर एक अस्थायी कैंप लगाकर कामकाज किया जा रहा है। जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि करते हुए बताया गया है कि 36 वर्षीय संक्रमित पुलिसकर्मी रिजर्व पुलिस का ड्राईवर है। उसका कांटैक्ट ट्रेसिंग किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अईंठापाली थाने का नियमित चालक कुछ दिन पहले छुट्टी पर गांव गया है। ऐसे में थाने की गाड़ी चलाने के लिए रिजर्व पुलिस से एक ड्राईवर को बुलाया था। जो पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आया था। शनिवार को इसकी जानकारी मिलने के बाद थाना के सभी कर्मचारी संक्रमण के खतरे को लेकर डर गये। आननफानन थाने को दो बार सैनिटाईज किया गया।

chat bot
आपका साथी