अलग-अलग सड़क हादसे में वृद्ध सहित तीन घायल

सड़क हादसों को रोकने और इससे होनेवाले जानमाल के नुकसान से बचने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद वाहनों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है और सड़क हादसे बदस्तूर जारी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 05:06 PM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 05:06 PM (IST)
अलग-अलग सड़क हादसे में वृद्ध सहित तीन घायल
अलग-अलग सड़क हादसे में वृद्ध सहित तीन घायल

संसू, संबलपुर : सड़क हादसों को रोकने और इससे होनेवाले जानमाल के नुकसान से बचने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा निरंतर जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद वाहनों की तेज रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है और सड़क हादसे बदस्तूर जारी हैं। मानेश्वर और माझीपाली इलाके में घटित सड़क हादसों में एक वृद्ध और दो युवक घायल हो गए। मानेश्वर ब्रिज से साइकिल से कहीं जा रहे एक वृद्ध को अज्ञात ट्रक ने ठोंक दिया जिससे वह घायल हो गए। असहाय अवस्था में ब्रिज पर पड़े वृद्ध को देख मानेश्वर के पूर्व सरपंच संजय छुरिया ने 108 एंबुलेंस को सूचित किया। एंबुलेंस के नहीं पहुंचने पर वृद्ध को पुलिस की पीसीआर वैन से सदर अस्पताल भेजा गया। इसी तरह संबलपुर- राउरकेला एक्सप्रेस वे पर माझीपाली गांव के समीप दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में दोनों वाहन के चालक घायल हो गए। उन्हें भी इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

chat bot
आपका साथी