127 नए मामलों के साथ संबलपुर जिले में 4244 हुए कोरोना संक्रमित

संवाद सूत्र संबलपुर जिला का बुर्ला उपनगर पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर कोरोना संक्रमण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 07:32 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 05:16 AM (IST)
127 नए मामलों के साथ संबलपुर 
जिले में 4244 हुए कोरोना संक्रमित
127 नए मामलों के साथ संबलपुर जिले में 4244 हुए कोरोना संक्रमित

संवाद सूत्र, संबलपुर : जिला का बुर्ला उपनगर पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर कोरोना संक्रमण की चपेट में है। तीन महीने पहले, प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की एक महिला सहायक प्रोफेसर पहली बार संक्रमण की चपेट में आई थी। इसके बाद से बुर्ला में संक्रमितों की संख्या एक हजार छूने की तरफ बढ़ रही है। उपनगर बुर्ला समेत आसपास के गांव-कस्बे संक्रमण की चपेट में हैं। इसके अलावा संक्रमितों का इलाज करने वाले बुर्ला मेडिकल हॉस्पिटल के कई डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मी भी इसका शिकार हो रहे हैं। मंगलवार को, बुर्ला मेडिकल हॉस्पिटल के दो योद्धाओं समेत बुर्ला के विभिन्न इलाकों से 41 लोगों को संक्रमित पाया गया।

जिला प्रशासन के सूत्र के अनुसार मंगलवार के दिन उपनगर बुर्ला से दो योद्धा समेत 41 को संक्रमित पाया गया। इनके अलावा सदर पुलिस थाना से 13, रेंगाली ब्लॉक से 8, कुचिडा ब्लॉक से 5, मोदीपाड़ा समेत उपनगर हीराकुद के अलिड चौक, धुतुरापाड़ा से 4- 4, जमनकिरा ब्लॉक से 3, संबलपुर रि•ार्व पुलिस लाइन्स समेत एलआईसी कॉलोनी, गोपालमाल, धनुपाली, पेंशनपाड़ा, अईंठापाली, सोनापाली, हीराकुद, खेतराजपुर इलाके से 2- 2 संक्रमित मिले।

इनके अलावा शांतिनगर समेत दूरदर्शन कॉलोनी, आल इंडिया रेडियो कॉलोनी, जगन्नाथ कॉलोनी, बरेईपाली, प्रधानपाड़ा, गोलबाजार, कमली बा•ार, जुजुमुरा ब्लॉक, धनकौड़ा ब्लॉक, साक्षीपाड़ा, पटनायक पाड़ा, कुलुथकानी, धमा, ठेमरा, भतरा, रेमेड और रेढ़ाखोल ब्लॉक से एक एक संक्रमित मिले।

chat bot
आपका साथी