शादी में साढू घर आया युवक तालाब में डूबा, मौत

सुंदरगढ़ सदर थाना अंतर्गत महीपानी गांव में स्नान के दौरान तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:24 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:24 AM (IST)
शादी में साढू घर आया युवक तालाब में डूबा, मौत
शादी में साढू घर आया युवक तालाब में डूबा, मौत

जासं, राउरकेला : सुंदरगढ़ सदर थाना अंतर्गत महीपानी गांव में स्नान के दौरान तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई। पुलिस शव को जब्त करने के साथ अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही है। किजिरकेला थाना अंतर्गत साकोबहाल निवासी 32 वर्षीय उदित केरकेटटा शादी समारोह में शामिल होने के लिए महीपानी आया था। अपने साढू सुरेश मुंडा के साथ वह स्नान के लिए तालाब में गया था। अचानक वह गहरे पानी में चला गया एवं डूब गया। जब तक लोगों को इसका पता चलता एवं पानी से निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को जब्त कर घटना की जांच-पड़ताल कर रही है। वाहन की चपेट में आने से स्कूटी चालक की मौत : राज्य राजपथ-10 पर कांबसहाल एलएंडटी गेट के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस शव को जब्त करने के साथ ही दुर्घटनाजनित मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की है। राजगांगपुर के रानीबांध क्षेत्र का रहने वाला 28 वर्षीय सचिन लकड़ा किसी काम से कांसबहाल आया था। यहां से रात करीब साढ़े दस बजे वह घर लौट रहा था तभी एलएंडटी गेट के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से संतुलन बिगड़ गया। स्कूटी से छिटक कर गिर जाने से सिर व अन्य हिस्से में उसे चोट लगी थी। उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस शव को जब्त करने के साथ मामले की जांच जारी रखी है।

chat bot
आपका साथी